×

एशिया कप में हिस्सा नहीं लेगी टीम इंडिया; घर पर मैच खेलना चाहता है BCCI

एशियाई क्रिकेट काउंसिल (एसीसी) एशिया कप टूर्नामेंट की मेजबानी के जून 2021 में कर सकती है।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - January 18, 2021 1:54 PM IST

इस साल होने वाले एशिया कप को बड़ा झटका लग सकता है चूंकि भारतीय क्रिकेट टीम इस टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लेगी। रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय कंट्रोल बोर्ड इस साल घर पर मैच खेलने की योजना बना रही है। बता दें कि एशिया कप का आयोजन पिछले साल किया जाना था लेकिन कोरोना वायरस की वजह से टूर्नामेंट को एक साल के लिए स्थगित किया गया।

टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी खबर के मुताबिक बीसीसीआई से जुड़े सूत्र ने कहा, “अगर एशिया कप अपने तय शेड्यूल के मुताबिक भी होता तो ये आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के साथ होता। अगर भारतीय टीम फाइनल में ना पहुंचती तो एशिया कप को प्राथमिकता दी जाती। अब ऐसा होने की संभावना कम है इसलिए अभी ये एक कैच है।”

भारतीय टीम के एशिया कप में हिस्सा ना लेने से एशियन क्रिकेट काउंसिल को भारी नुकसान हो सकता है चूंकि टीम इंडिया मौजूदा समय में एशियाई उपमहाद्वीप की सबसे पॉपुलर और मजबूत टीम है।

गाबा टेस्ट: चौथे दिन जीत से 324 रन दूर भारत, रोहित-गिल क्रीज पर बरकरार

टीम इंडिया की गैरमौजूदगी का मतलब है कि एसीसी ना केवल दर्शकों का एक बड़ा समूह खो देगी, बल्कि ब्रॉडकास्टर्स की इस टूर्नामेंट में रुचि भी कम हो जाएगी। एशिया कप आईसीसी के अलावा एकलौता ऐसा टूर्नामेंट है जहां फैंस भारत और पाकिस्तान टीमों को एक दूसरे के खिलाफ खेलते देख सकते हैं जो कि एशिया कप की सबसे बड़ी खासियत है।

TRENDING NOW

लेकिन अब जबकि टीम इंडिया का टूर्नामेंट में हिस्सा लेना तय नहीं है तो फैंस को एशिया कप की तरफ आकर्षित करना एसीसी के लिए मुश्किल होगा।