×

न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया को अश्विन जैसे अनुभवी खिलाड़ी की जरुरत होगी: संजय बांगड़

भारतीय टीम रविवार को दुबई के अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ सुपर 12 का अपना दूसरा लीग मैच खेलेगी।

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - October 31, 2021 4:34 PM IST

पूर्व बल्लेबाजी कोच संजय बांगड़ (Sanjay Bangar) का कहना है कि विराट कोहली (Virat Kohli) की टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले टी20 विश्व कप मुकाबले में रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) जैसे अनुभवी गेंदबाज की जरूरत होगी।

बांगर ने कहा कि अश्विन को वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy) की जगह प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाना चाहिए। भारतीय टीम रविवार को दुबई के अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ सुपर 12 का अपना दूसरा लीग मैच खेलेगी।

मैच से पहले बांगर ने कहा, “यूएई में वरुण चक्रवर्ती का हालिया प्रदर्शन देखें तो वो शारजाह में कारगर था लेकिन दुबई में नहीं, जहां पर ये मैच खेला जाएगा। इस मैच की अहमियत को ध्यान में रखते हुए, वरुण ने अब तक जितने मैच खेले हैं वो कम है और उसके पास ज्यादा अंतरराष्ट्रीय अनुभव नहीं है।”

TRENDING NOW

उन्होंने कहा, “इस अहम मैच के लिए आपको ऐसे किसी भी जरूरत है जिसके पास अनुभव और गंभीर स्वभाव हो। मेरे विचार से, रविचंद्रन अश्विन को वरुण चक्रवर्ती की जगह मिलनी चाहिए।”