×

कोहली समेत टीम इंडिया ने जिम में बहाया पसीना, नहीं दिखे धोनी

टीम इंडिया इस वक्त लंदन में है और आयरलैंड के खिलाफ होने वाले टी-20 मुकाबलों के लिए जिम में पसीना बहा रही है।

user-circle cricketcountry.com Written by Viplove Kumar
Last Updated on - June 25, 2018 1:02 PM IST

भारतीय क्रिकेट टीम विराट कोहली की कप्तानी में तकरीबन तीन महीने लंबे दौरे के लिए लंदन पहुंच चुकी है। टीम इंडिया इस वक्त लंदन में है और आयरलैंड के खिलाफ होने वाले टी-20 मुकाबलों के लिए जिम में पसीना बहा रही है।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/articles/kapil-dev-led-india-staged-one-of-the-biggest-upsets-in-1983-world-cup-final-722172″][/link-to-post]

टीम इंडिया को 27 जून को टीम को आयरलैंड के खिलाफ दो मैचों की सीरीज का पहला मैच खेलना है। वहीं दूसरा मुकाबला दो दिन बाद 29 जून उसी मैदान पर खेला जाएगा। मुकाबले से पहले भारतीय टीम जिम में अपनी फिटनेस को दुरुस्त करती नजर आई।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने अपने आधिकारिक ट्विटर पेज खिलाड़ियों के जिम के जिम सेशन का वीडियो पोस्ट किया है। जो वीडियो पोस्ट किया गया है उसमें कप्तान विराट, मनीष पांडे, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव जमकर पसीना बहाते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो में पूर्व कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी कहीं दिखाई नहीं दे रहे।

भारतीय टीम को आयरलैंड के साथ दो टी-20 मुकाबलों के बाद इंग्लैंड के साथ सीरीज खेलनी है। यहां सबसे पहले भारतीय टीम 3 जुलाई से 8 जुलाई तक तीन टी-20 मुकाबले खेलेगी। 12 से 17 जुलाई तक तीन वनडे मैचों की सीरीज में इंग्लैंड के दो-दो हाथ करेगी और फिर अगस्त में पांच टेस्ट मैच की सीरीज में मैदान पर उतरेगी।

TRENDING NOW

महेंद्र सिंह धोनी 17 जुलाई को खत्म होने वाले वनडे सीरीज के बाद भारत वापस लौट जाएंगे तो वहीं अजिंक्य रहाणे टेस्ट सीरीज के लिए भारत से रवाना होंगे।