×

टीम मैनेजमेंट ने कहा कि अब मुझे नहीं चुना जाएगा; राहुल द्रविड़ ने दिया संन्यास लेने का सुझाव: ऋद्धिमान साहा

भारत और श्रीलंका के बीच चार मार्च से शुरू होने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए ऋद्धिमान साहा को स्क्वाड में शामिल नहीं किया गया है।

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - February 20, 2022 9:20 AM IST

श्रीलंका के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज के लिए चुने गए भारतीय स्क्वाड से बाहर किए गए सीनियर विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) ने शनिवार को एक चौंकाने वाले बयान में कहा कि टीम मैनेजमेंट और कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने उन्हें संन्यास लेने के लिए कहा था क्योंकि अब वो टीम इंडिया में नहीं चुने जाएंगे।

पीटीआई में छपी रिपोर्ट के मुताबिक साहा ने रणजी ट्रॉफी से नाम भी इसलिए वापस लिया क्योंकि उन्हें कहा गया था कि उन्हे अब भारतीय टीम में नहीं चुना जाएगा।

साहा ने कहा, “टीम मैनेजमेंट ने मुझसे कहा कि अब मुझे नहीं चुना जाएगा। मैं जब तक टीम इंडिया का हिस्सा था मैं ये नहीं कह सकता था। यहां तक कि कोच राहुल द्रविड़ ने भी सुझाव दिया था कि मैं रिटायरमेंट के बारे में सोचूं।”

बंगाल के विकेटकीपर बल्लेबाज ने द्रविड़ और टीम मैनेजमेंट के साथ बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) पर भी निशाना साधा, जिन्होंने पिछले साल साहा को आश्वासन दिया था कि टीम इंडिया में उनकी जगह पक्की रहेगी।

उन्होंने कहा, “जब मैंने पिछले साल नवंबर में न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में पेनकिलर खालकर नाबाद 61 रनों की पारी खेली थी तो दादी (बंगाल के खिलाड़ी सौरव गांगुली को प्यार से बुलाते हैं) ने व्हाट्सएप के जरिए मुझे शुभकामनाएं दी थी।”

TRENDING NOW

साहा ने कहा, “उन्होंने ये जिक्र भी किया था कि जब तक वो बीसीसीआई में हैं मुझे किसी बात की चिंता करने की जरूरत नहीं है। बोर्ड अध्यक्ष की तरफ से ऐसा संदेश मिलने से मेरा आत्मविश्वास काफी बढ़ गया। लेकिन मुझे नहीं समझ आ रहा कि इतनी जल्दी सब कुछ कैसे बदल गया।”