×

वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज से पहले इस टीम ने बदला कप्तान, इस खिलाड़ी को कप्तानी सौंपकर चौंकाया

तेम्बा बावुमा ने साउथ अफ्रीका के लिए 54 टेस्ट, 23 वनडे और 34 टी-20 मैच खेले हैं. 54 मैच में बावुमा ने 34.53 की औसत से 2797 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक शामिल है

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - February 18, 2023 11:09 AM IST

क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) ने तेम्बा बावुमा को टेस्ट क्रिकेट टीम का कप्तान नियुक्त किया है. वनडे कप्तान बावुमा इस तरह डीन एल्गर से लाल गेंद की क्रिकेट टीम की जिम्मेदारी संभालेंगे. एल्गर टीम के लिये खेलने के लिये उपलब्ध रहेंगे. देश की संचालन संस्था ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.

हालांकि 32 साल के तेम्बा बावुमा ने टी20 अंतरराष्ट्रीय टीम की कप्तानी छोड़ दी,  इससे दक्षिण अफ्रीका की टी20 टीम का कप्तान अगले महीने वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली सफेद गेंद की श्रृंखला के लिये टीम की घोषणा के दौरान चुना जायेगा.

तेम्बा बावुमा ने साउथ अफ्रीका के लिए 54 टेस्ट, 23 वनडे और 34 टी-20 मैच खेले हैं. 54 मैच में बावुमा ने 34.53 की औसत से 2797 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक शामिल है. वहीं 23 वनडे मैच में उन्होंने तीन शतक के साथ 43.33 की औसत से 910 रन बनाए हैं. हालांकि टी-20 में इस खिलाड़ी का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है. 34 टी20 मैच में 21.23 की औसत से 623 रन बनाए हैं.

बता दें कि डीन एल्‍गर की कप्‍तानी में साउथ अफ्रीका को इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्‍ट सीरीज में हार का सामना करना पड़ा, हालांकि भारत, बांग्लादेश के खिलाफ टीम ने सीरीज जीती. साउथ अफ्रीका वेस्‍टइंडीज के खिलाफ 28 फरवरी से दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी. इस घरेलू सीरीज में डीन एल्‍गर बतौर ओपनर टीम में शामिल रहेंगे.

TRENDING NOW

इनपुट- पीटीआई भाषा