×

'टेस्ट सर्वोच्च है..', ICC के चेयरमैन बनते ही जय शाह ने कह दी बड़ी बात

जय शाह ने आईसीसी के चेयरमैन के पद का कार्य संभाल लिया है. पद संभालने के बाद जय शाह ने टेस्ट फॉर्मेट को लेकर बड़ा बयान दिया है.

user-circle cricketcountry.com Written by Saurav Kumar
Last Updated on - December 1, 2024 9:31 PM IST

Jay Shah on Test Format: एक दिसंबर को आईसीसी के नए अध्यक्ष के रूप में अपने कार्यकाल की शुरुआत करने वाले से जय शाह ने कहा कि टेस्ट क्रिकेट सर्वोच्च है और उसकी प्रतिष्ठा को बनाये रखने के लिए वह हरसंभव कार्य करेंगे.

जय शाह ने कार्यभार संभालने के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कहा, ” टेस्ट क्रिकेट खेल में सर्वोच्च है और मैं इसकी प्रतिष्ठा बनाये रखने के लिए प्रतिबद्ध हूं और इसे प्रशंसकों तक ले जाऊंगा. इसी तरह महिला क्रिकेट की हमारी आगे बढ़ने की रणनीति में महत्वपूर्ण भूमिका है क्योंकि हम खेल को नयी ऊंचाइयों तक ले जाना चाहते हैं.”

आईसीसी का पद संभाल मैं गौरवान्वित

नए अध्यक्ष ने साथ ही कहा,” मैं आईसीसी अध्यक्ष की भूमिका निभाने के लिए ख़ुद को गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं और आईसीसी के निदेशकों और बोर्ड सदस्यों द्वारा मिले समर्थन और विश्वास के लिए भी आभारी हूं. हम मिलकर क्रिकेट को अभूतपूर्व ऊंचाइयों तक ले जाएंगे, नयी पीढ़ी को प्रेरित करेंगे और अपने महान खेल क्रिकेट के जरिये समुदायों को एकजुट करेंगे. ”

जय शाह ने कहा, “हम उस अहम मोड़ पर हैं जहां हमें विभिन्न प्रारूपों के सहस्तित्व को सुनिश्चित करना है और महिला क्रिकेट में तेज़ी लाना है. वैश्विक स्तर पर क्रिकेट में अपार संभावनाएं हैं और मैं आईसीसी टीम और सदस्यों देशों के साथ मिलकर क्रिकेट को नई ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए नए अवसरों को भुनाने की ओर देख रहा हूं.”

चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन बड़ी चुनौती

36 वर्षीय शाह को इस पद के लिए निर्विरोध चुना गया था और वह इस पद पर आसीन होने वाले सबसे युवा आईसीसी अध्यक्ष हैं. आईसीसी अध्यक्ष बनने से पहले वह बीसीसीआई के सचिव की भूमिका निभा रहे थे. वह पहले एशियन क्रिकेट काउंसिल और आईसीसी के कमर्शियल और वित्तीय संबंधी समिति के भी अध्यक्ष रह चुके हैं.

TRENDING NOW

जय शाह के नेतृत्व में आईसीसी के सामने इस समय बड़ी चुनौती चैंपियंस ट्रॉफ़ी के आयोजन स्थल पर फ़ैसला लेने की है. यह टूर्नामेंट पाकिस्तान में खेला जाना प्रस्तावित है जिसकी शुरुआत 19 फ़रवरी से होनी है. लेकिन सरकार से अनुमति ना मिलने का हवाला देते हुए बीसीसीआई के पाकिस्तान जाने से मना करने के चलते अभी तक इस टूर्नामेंट का कार्यक्रम घोषित नहीं किया गया है. पीसीबी अब तक पूरे टूर्नामेंट को पाकिस्तान में ही आयोजित करने पर अडिग थी क्योंकि उन्होंने 2023 के वनडे वर्ल्ड कप में अपनी टीम को हिस्सा लेने के लिए भारत भेजा था. हालांकि इस मसले पर एक समझौता किया जा सकता है, जिसके तहत भारत के सभी मैच किसी तटस्थ जगह पर आयोजित किए जाएंगे. जल्द ही इस पर अंतिम निर्णय लिया जा सकता है.