×

क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका के नए सीईओ बने थबांग मूरे

हरून लोरगाट ने ग्लोबल टी20 लीग को शुरू करने के बोर्ड के दबाव के चलते सीईओ का पद छोड़ा था।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - July 17, 2018 11:35 AM IST

हरून लोरगाट के इस्तीाफा देने के बाद लगभग एक साल तक कार्यकारी सीईओ की तरह काम कर रहे थबांग मोरोए को क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने बोर्ड का स्थाई सीईओ नियुक्त कर दिया। बतौर सीईओ के मोरोए का सबसे अहम काम ग्लोबल टी20 लीग की शुरुआत करना होगा।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/tabraiz-shamsi-returns-to-south-africa-due-to-family-reasons-ahead-of-2nd-test-against-sri-lanka-726896″][/link-to-post]

दरअसल लोरगाट के सीईओ पद से इस्तीफा देने के पीछे भी ग्लोबल टी20 लीग को लेकर बोर्ड का बढ़ता दबाव था। मोरोए ने पिछले महीने पुष्टि की थी कि सीएसए सभी फ्रेंचाइजी मालिक को 18,00,00 डॉलर का भुगतान उनके खर्चों के बदले सद्भावना के रूप में करेगा।

TRENDING NOW

सीएसए के अध्यक्ष क्रिस नेनज़ानी ने मोरोए की नियुक्ति के बारे में कहा, “मोरो की नियुक्ति इस अहम पद को भरने के लिए हुई मुश्किल प्रक्रिया का नतीजा है। मैं बोर्ड की उप-समिति के साथ-साथ सभी सहयोगियों की प्रशंसा करना चाहूंगा जिन्होंने इस मामले में सही फैसला लिया है। मोरोए ने मुश्किल हालात में इस पद को संभालते हुए पिछले एक साल में बेहतरीन काम किया है। मैं उनसे महाद्वीप में सर्वश्रेष्ठ स्पोर्ट्स फेडरेशन बनने और दुनिया में सर्वश्रेष्ठ होने के अपने लक्ष्य को हासिल करने के अपने लक्ष्य को आगे ले जाने की उम्मीद करता हूं।”