Bharat Malhotra
Bharat Malhotra अभी cricketcountry.com/hi की टीम की अगुआई कर रहे हैं. भारत के पास डिजिटल मीडिया का 16 साल का अनुभव है. करियर की विधिवत श ...Read More
Written by Bharat Malhotra
Last Updated on - May 15, 2023 9:20 AM IST
चेन्नई: महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली टीम चेन्नई सुपर किंग्स को रविवार को हुए मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स से हार का सामना करना पड़ा. माही की टीम को केकेआर ने एक अहम मुकाबले में छह विकेट से हरा दिया. यह चेपॉक के मैदान पर इस सीजन पर चेन्नई सुपर किंग्स का आखिरी लीग मुकाबला था. इस हार से चेन्नई का अंतिम चार में पहुंचने की उम्मीदों को जरा ठेस तो लगी है. चेन्नई को अब दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ शनिवार को होने वाले मैच में हर हाल में जीत हासिल करनी होगी. दिल्ली की टीम पहले ही प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है. दिल्ली से अगर चेन्नई हार जाती है तो फिर उसे बैंगलोर, मुंबई और लखनऊ के मैचों पर निर्भर रहना होगा.
कोलकाता से मैच के बाद धोनी ने चेन्नई के मैदान का चक्कर लगाया. इससे इशारा लगाया जाने लगा कि यह धोनी का आखिरी आईपीएल सीजन है. धोनी के इस चक्कर के बाद सोशल मीडिया पर फैंस की बहुत प्रतिक्रिया आने लगी. सोशल मीडिया पर थैंक्यू धोनी ट्रेंड होने लगा.
THANK YOU FOR YOUR EXISTENCE ? THALA ? ?♀️ @msdhoni
Wish We ? Get this ? FOR HIM ? @ChennaiIPL #MSDhoni #ChennaiSuperKings #AnbuDen #Yellove #WhistlePodu pic.twitter.com/UWr4Puk2Pn
— Its_Me_Maxeyyy ? (@maxeyyy_tweets) May 14, 2023
@ChennaiIPL I was in class 7th when IPL got started.From the very first game again Kxip, i am supporting the CSK. Now i am about to touch my 30s, i feel the same when @msdhoni enters with the squad. Thank you for giving 15 memorable summers.@IPL
— शिवांश (@shivanshhhhhhh) May 14, 2023
THANK YOU FOR LIGHTING UP THE WORLD #MSDhoni ?❤️
— vaishnavi ?? (@pohaajalebie) May 14, 2023
Whether or not this is his final game, let us enjoy every moment and give our captain the send-off he deserves. Thank you, MSD, for being an icon, a hero, and a true sportsman. We adore you and will always be by your side. #Thala #MSDhoni #CaptainCool” pic.twitter.com/ftUj6tQAgH
— V J ♠️ (@__Gypsysoul) May 14, 2023
सीजन शुरू होने से पहले ही इस बात के कयास लगाए जा रहे थे कि यह महेंद्र सिंह धोनी का आखिरी आईपीएल सीजन है. धोनी ने पहले भी कहा था कि वह आईपीएल को अलविदा कहने से पहले चेन्नई मे खेलना चाहते हैं. हालांकि बीते दो साल में कोविड-19 के चलते वह अपने घरेलू मैदान पर नहीं खेल पा रहे थे. हालांकि 2023 में आईपीएल अपने पुराने होम-अवे फॉर्मेट में लौटा.
हालांकि चेन्नई में अभी दो मैच खेले जाने हैं. 23 मई को पहले क्वॉलिफायर और 24 मई को एलिमिनेटर भी इसी मैदान पर ही होना है. चेन्नई की टीम अगर प्लेऑफ में पहुंचती है तो धोनी के फैंस को उनकी एक और झलक देखने को मिल सकती है. हालांकि इस बात के कयास काफी वक्त से लगाए जा रहे हैं कि यह धोनी का आखिरी आईपीएल सीजन है. और धोनी ने रविवार को जो किया उससे भी अलग अंदाजा लगाया जा रहा है.
This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
Strictly Necessary Cookie should be enabled at all times so that we can save your preferences for cookie settings.
If you disable this cookie, we will not be able to save your preferences. This means that every time you visit this website you will need to enable or disable cookies again.