×

माही ने लगाया मैदान का चक्कर, ट्विटर पर ट्रेंड होने लगा- 'Thank You Dhoni'

सोशल मीडिया पर आखिर थैंक्यू धोनी क्यों ट्रेंड होने लगा. धोनी ने मैदान का चक्कर लगाया और उसके बाद यह सोशल मीडिया पर ट्रेंड होने लगा.

user-circle cricketcountry.com Written by Bharat Malhotra
Last Updated on - May 15, 2023 9:20 AM IST

चेन्नई:  महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली टीम चेन्नई सुपर किंग्स को रविवार को हुए मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स से हार का सामना करना पड़ा. माही की टीम को केकेआर ने एक अहम मुकाबले में छह विकेट से हरा दिया. यह चेपॉक के मैदान पर इस सीजन पर चेन्नई सुपर किंग्स का आखिरी लीग मुकाबला था. इस हार से चेन्नई का अंतिम चार में पहुंचने की उम्मीदों को जरा ठेस तो लगी है. चेन्नई को अब दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ शनिवार को होने वाले मैच में हर हाल में जीत हासिल करनी होगी. दिल्ली की टीम पहले ही प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है. दिल्ली से अगर चेन्नई हार जाती है तो फिर उसे बैंगलोर, मुंबई और लखनऊ के मैचों पर निर्भर रहना होगा.

कोलकाता से मैच के बाद धोनी ने चेन्नई के मैदान का चक्कर लगाया. इससे इशारा लगाया जाने लगा कि यह धोनी का आखिरी आईपीएल सीजन है. धोनी के इस चक्कर के बाद सोशल मीडिया पर फैंस की बहुत प्रतिक्रिया आने लगी. सोशल मीडिया पर थैंक्यू धोनी ट्रेंड होने लगा.

 

सीजन शुरू होने से पहले ही इस बात के कयास लगाए जा रहे थे कि यह महेंद्र सिंह धोनी का आखिरी आईपीएल सीजन है. धोनी ने पहले भी कहा था कि वह आईपीएल को अलविदा कहने से पहले चेन्नई मे खेलना चाहते हैं. हालांकि बीते दो साल में कोविड-19 के चलते वह अपने घरेलू मैदान पर नहीं खेल पा रहे थे. हालांकि 2023 में आईपीएल अपने पुराने होम-अवे फॉर्मेट में लौटा.

TRENDING NOW

हालांकि चेन्नई में अभी दो मैच खेले जाने हैं. 23 मई को पहले क्वॉलिफायर और 24 मई को एलिमिनेटर भी इसी मैदान पर ही होना है. चेन्नई की टीम अगर प्लेऑफ में पहुंचती है तो धोनी के फैंस को उनकी एक और झलक देखने को मिल सकती है. हालांकि इस बात के कयास काफी वक्त से लगाए जा रहे हैं कि यह धोनी का आखिरी आईपीएल सीजन है. और धोनी ने रविवार को जो किया उससे भी अलग अंदाजा लगाया जा रहा है.