×

बॉक्सिंग डे टेस्ट से बाहर हो सकते हैं मिचेल स्टार्क!

ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज को पर्थ टेस्ट के चौथे दिन ऐड़ी में चोट आई है।

user-circle cricketcountry.com Written by Gunjan Tripathi
Last Updated on - December 18, 2017 12:22 PM IST

पर्थ टेस्ट के चौथे दिन अपनी घातक गेंदबाजी से इंग्लैंड के बल्लेबाजों को पवेलियन भेजने वाले मिचेल स्टार्क के चौथे एशेज टेस्ट में खेलने को लेकर असमंजस की स्थिति बन गई है। दरअसल पर्थ टेस्ट के चौथे दिन स्टार्क की ऐड़ी में हल्की चोट आई है। इस बारे में बात करते हुए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के प्रवक्ता ने कहा कि स्टार्क पर्थ टेस्ट के पांचवें दिन खेलेंगे लेकिन अभी उनके बॉक्सिंग डे टेस्ट खेलने को लेकर फैसला नहीं किया गया है। अगर स्टार्क बॉक्सिंग डे टेस्ट से बाहर होते हैं तो उनकी जगह जैक्सन बर्ड को टीम में शामिल किया जाएगा। बता दें कि बर्ड को बिग बैश लीग में सिडनी सिक्सर्स के साथ खेलने के लिए टीम से रिलीज किया जाने वाला था लेकिन स्टार्क के चोटिल होने की स्थिति में उन्हें रोका जा सकता है।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/australia-vs-england-3rd-test-mitchell-starc-bowls-ball-of-ashes-670718″][/link-to-post]

ऑस्ट्रेलिया टीम के कोच डैरन लेहमेन ने इस बारे में कहा, “उसकी चोट ज्यादा गंभीर नहीं है, हालंकि थोड़ी चोट जरूर है। हमें इस मैच के खत्म होने तक इंतजार करना होगा और फिर देखा होगा।” पर्थ टेस्ट के चौथे दिन स्टार्क ने एक गजब की गेंद पर इंग्लैंड के जेम्स विंस को आउट किया। शेन वॉर्न ने तो इस गेंद को एशेज की सबसे बेहतरीन गेंद बताया है। स्टार्क की तारीफ करते हुए लैहमेन ने कहा, “मुझे लगता है कि उसने कल रात शानदार गेंदबाजी की। विंस को आउट करने के लिए उसने गेंद को रिवर्स स्विंग कराया, इसलिए हम देखेंगे कि आगे क्या स्थिति रहती है।”

TRENDING NOW

पर्थ टेस्ट के पांचवें दिन बारिश और गीली पिच की वजह से लंबे इंतजार के बाद खेल शुरू हो पाया। फिलहाल इंग्लैंड 6 विकेट खोकर 191 पर बल्लेबाजी कर रही है। ऑस्ट्रेलिया एशेज सीरीज जीतने से केवल 4 विकेट दूर है। आज अगर ऑस्ट्रेलिया पर्थ टेस्ट जीत सीरीज पर कब्जा कर लेती है तो ऐसे में स्टार्क के बॉक्सिंग डे टेस्ट ना खेलने से कोई नुकसान नहीं होगा।

Dec 5, 10:56 PM