×

एजबेस्टन टेस्ट की दूसरी पारी में भी गेंदबाजी नहीं करेंगे एंडरसन

इंग्लिश तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन एजबेस्टन टेस्ट के पहले दिन चोटिल होकर मैदान से चले गए थे।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - August 3, 2019 9:56 AM IST

तेज गेंदबाज मार्क वुड के चोट की वजह से पूरे सीजन से बाहर होने के बाद इंग्लैंड टीम को एक और झटका लगा है। टीम के सीनियर गेंदबाज जेम्स एंडरसन कॉफ इंजरी की वजह से एजबेस्टन में खेले जा रहे पहले एशेज टेस्ट की दूसरी पारी में भी गेंदबाजी नहीं कर सकेंगे।

एंडरसन एजबेस्टन टेस्ट के पहले दिन चोटिल होने के बाद मैदान से बाहर चले गए थे। हालांकि ये साफ नहीं कि टेस्ट में इंग्लैंड के लिए सर्वाधिक विकेट लेने वाले इस खिलाड़ी की चोट कितनी गंभीर है लेकिन उनके दूसरी पारी में मैदान पर आने की आशंका कम ही है।

मेजबान टीम के लिए अच्छी बात ये है कि पहले और दूसरे एशेज टेस्ट, जो कि 14 अगस्त से लॉर्ड्स में खेला जाना है, उसके बीच 9 दिन का लंबा ब्रेक है। इस बीच एंडरसन के पूरी तरह फिट होने की उम्मीद है। इस ब्रेक के दौरान एंडरसन काउंटी चैंपियनशिप डिवीजन 2 में ससेक्स के लिए तीन दिवसीय मैच में ग्लूस्टरशायर के लिए खेल सकते हैं।

बर्मिंघम टेस्‍ट, दूसरा दिन: रोरी बर्न्‍स ने जड़ा करियर का पहला शतक, इंग्‍लैंड-267/4

TRENDING NOW

जहां एंडरसन के दूसरे मैच से पहले फिट होने की उम्मीद है, वहीं इंग्लैंड टीम को वुड के विकल्प के तौर पर ऑलराउंडर जोफ्रा आर्चर को एशेज में मौका दे सकती है। विश्व कप में शानदार प्रदर्शन करने वाले आर्चर भी एंडरसन के साथ ससेक्स टीम के लिए काउंटी मैच का हिस्सा बनेंगे।