×

The Ashes: ऑस्ट्रेलिया को लगा बड़ा झटका, एडिलेड टेस्ट से बाहर हुए चोटिल जॉश हेजलवुड

जॉश हेजलवुड अभी भी 26 दिसंबर से शुरू हो रहे तीसरे टेस्ट के लिए चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे।

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - December 13, 2021 1:35 PM IST

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जॉश हेजलवुड (Josh Hazlewood) मांसपेशियों में खिंचाव के कारण इंग्लैंड के खिलाफ एडिलेड में होने वाले दूसरे एशेज टेस्ट से बाहर हो गए हैं। हेजलवुड को गाबा में खेले गए पहले टेस्ट में दौरान चोट लगी थी, जहां ऑस्ट्रेलिया को नौ विकेट से जीत मिली थी।

वो आगे की जांच के लिए सिडनी चले गए हैं। ऑस्ट्रेलिया की बाकी टीम सोमवार को एडीलेड रवाना होगी, जहां दूसरा टेस्ट गुरूवार से शुरू होगा।

इंग्लैंड लायंस के खिलाफ पिछले हफ्ते अभ्यास मैच खेलने वाली ऑस्ट्रेलिया ए टीम में रहे झाय रिचर्डसन और माइकल नासिर तेज गेंदबाजी में कवर के तौर पर ऑस्ट्रेलिया टीम में हैं।

ऑस्ट्रेलियाई तेज अटैक हेजलवुड, पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क संभाल रहे है हालांकि ऑस्ट्रेलिया को हेजलवुड की कमी खलेगी जो अब तक दिन रात के सात टेस्ट में 32 विकेट ले चुके हैं। उनसे अधिक विकेट दिन रात के टेस्ट में सिर्फ स्टार्क के नाम हैं।

शनिवार को पहला टेस्ट खत्म होने के बाद, कमिंस ने कहा कि हेज़लवुड की चोट “कुछ भी गंभीर नहीं है। आज गेंदबाजी नहीं करना इतना डरावना नहीं था। ये अच्छा था कि वो आज मैदान पर आया और वास्तव में अच्छा स्पैल करने और गेंदबाजी करने में सक्षम था।”

TRENDING NOW

हेजलवुड अभी भी 26 दिसंबर से शुरू हो रहे तीसरे टेस्ट के लिए चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे।