×

युवराज बोले- क्रिकेट की दुनिया में यह नया फॉर्मेट टी20 की तरह क्रांति लाने वाला होगा

युवराज सिंह भारत को साल 2007 में टी20 विश्‍वकप और 2011 में वनडे विश्‍व कप जिताने के सूत्रधार हैं.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - November 16, 2019 7:50 PM IST

टेस्‍ट, वनडे, टी20 और टी10 क्रिकेट के बाद अब 100 गेंद के क्रिकेट का नया फॉर्मेट आने जा रहा है। अगले साल इंग्‍लैंड में द हंड्रेड नाम से लीग की शुरुआत हो रही है। इस लीग में हिस्‍सा ले रहे भारत के पूर्व विस्‍फोटक बल्लेबाज युवराज सिंह का मानना है कि 100 गेंद क्रिकेट का नया प्रारूप टी20 प्रारूप की तरह ही क्रांति ला सकता है।

पढ़ें:- विराट कोहली बोले- बुमराह टीम में नहीं है, फिर भी यह किसी भी कप्‍तान का ड्रीम संयोजन है

द हंड्रेड क्रिकेट लीग में टी20 क्रिकेट से अलग केवल 100 गेंद ही फेकी जाएगी, जिसमें हर 10 गेंद के बाद छोर बदले जायेंगे। प्रत्येक गेंदबाज को इस लीग में लगातार पांच या 10 गेंद फेंकने का मौका मिलेगा।

भारत को साल 2007 में टी20 विश्‍वकप और 2011 में वनडे विश्‍व कप जिताने के सूत्रधार रहे युवराज सिंह ने कहा, “मुझे ‘द हंड्रेड’ में काफी रोमांचक संभावनाएं दिखती है। 100 गेंद का नया प्रारूप रोमांचक हो सकता है। यह टी20 की तरह की क्रांति हो सकती है।’’

पढ़ें:- करारी हार पर बांग्‍लादेशी कोच का बड़ा बयानकहा- हमें एक ऐसा गेंदबाज चाहिए जो

TRENDING NOW

‘द हंड्रेड’ 2020 में शुरू हो रहा है और इंग्लैंड में पारंपरिक काउंटी क्रिकेट से हटकर इस नये टूर्नामेंट को शुरू किया जायेगा।