Advertisement

The Hundred: बेयरस्टो की जगह वेल्स फायर टीम में शामिल हुए पोप

डॉमिनिक सिबले को भी टेस्ट टीम का सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट मिला है जो बर्मिंघम फीनिक्स से जुड़ेंगे।

The Hundred: बेयरस्टो की जगह वेल्स फायर टीम में शामिल हुए पोप
Updated: October 9, 2020 4:02 PM IST | Edited By: Gunjan Tripathi

मध्यक्रम बल्लेबाज ओली पोप ने ‘द हंड्रेड’ टूर्नामेंट के लिए वेल्स फायर टीम में शुक्रवार को विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो की जगह ली।

इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने कोविड-19 के कारण अगले साल के लिए स्थगित 100 गेंद की इस टूर्नामेंट के पहले सीजन के लिए सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट वाले टेस्ट क्रिकेटरों को विभिन्न टीमों के साथ फिर से जोड़ा है।

ईसीबी ने टूर्नामेंट में भाग लेने वाले शुरुआती 18 खिलाड़ियों की घोषणा की थी लेकिन कोविड-19 महामारी के कारण इसे एक साल के लिए स्थगित कर दिया गया था।

पोप को इसी साल टेस्ट टीम के लिए सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट मिला है। पिछले साल उनसे सदर्न ब्रेव ने करार किया था लेकिन साउथम्पटन की इस टीम ने तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर को टीम में बनाए रखने का फैसला किया।

पोप ने कहा, ‘‘मैं वेल्स फायर से जुड़कर काफी रोमांचित हूं। टीम काफी मजबूत है, उम्मीद है वे (फेंचाइजी) खिलाड़ियों को बरकरार रखने और कुछ बड़े खिलाड़ियों को टीम से जोड़ने के लिए कड़ी मेहनत करेंगे।’’

टूर्नामेंट के नियमों के मुताबिक सभी आठ टीमों को सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट वाले टेस्ट टीम के खिलाड़ियों को टीम में रखना है लेकिन बेयरस्टो को इस साल ये करार नहीं मिला हैं।

डोम सिबले को भी टेस्ट टीम का सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट मिला है जो बर्मिंघम फीनिक्स से जुड़ेंगे। अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड ने टूर्नामेंट से अलग रहने का फैसला किया है।

Advertisement

LIVE SCOREBOARD

No live matches

Advertisement