विश्व कप विजेता ऑस्ट्रेलियाई टीम (IANS)अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने ऑस्ट्रेलिया में आयोजित हुए टी20 विश्व कप में चल रहे उत्साह को आगे बढ़ाते हुए महिला क्रिकेट को प्रोमोट करने के लिए 12 महीने का अभियान लांच किया। रविवार को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए टी20 विश्व कप फाइनल मैच में कंगारू टीम ने पांचवीं बार खिताब जीता।
फाइनल मैच के दौरान मेलबर्न का एमसीजी का स्टेडियम दर्शकों से खचाखच भरा हुआ था। जिससे महिला क्रिकेट की बढ़ती पॉपुलैरिटी का पता चलता है। इसी पॉपुलैरिटी का फायदा हुए महिला क्रिकेट को प्रमोट करने के इरादे से आईसीसी ने ‘‘100 प्रतिशत क्रिकेट’’ अभियान को लॉन्च किया है। इस अभियास को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर एमसीजी पर टी20 विश्व कप फाइनल से पहले लांच किया गया।
आईसीसी की मीडिया विज्ञप्ति के अनुसार, ‘‘हम न्यूजीलैंड में आईसीसी महिला क्रिकट विश्व कप 2021 खेलेंगे। ये अभियान धारणाओं को चुनौती देगा, नायकों को तैयार करेगा और उत्साह पैदा करेगा।’’
भारत को हरा ऑस्ट्रेलिया ने जीता पांचवां टी20 विश्व कप खिताब
आईसीसी मुख्य कार्यकारी मनु साहनी ने कहा, ‘‘मेरा मानना है कि हम महिलाओं के खेल को सही दिशा में ले जाने की ओर हैं। पिछले तीन वर्षों में हमने महिलाओं के खेल को विकसित करने के अपने प्रयासों में काफी प्रगति की है और क्रिकेट में समानता तक पहुंचने की प्रतिबद्धता को बताया है।’’