This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
टीम इंडिया के भाईयों की जोड़ी हार्दिक और क्रुणाल पांड्या के बीच हुआ झगड़ा
हार्दिक पांड्या को साल 2015 में मुंबई इंडियंस ने 10 लाख रुपए में खरीदा था। वहीं साल 2016 में उनके भाई क्रुणाल पांड्या को मुंबई इंडियंस ने 2 करोड़ रुपए में खरीदा था।
Written by Devbrat Bajpai
Published: May 14, 2017, 03:36 PM (IST)
Edited: May 14, 2017, 03:39 PM (IST)


हार्दिक पांड्या और क्रुणाल पांड्या को तो आप जानते ही होंगे। जी हां, ये वही भाईयों की जोड़ी है जिसने मौजूदा समय में आईपीएल में अपने बेहतरीन प्रदर्शन से सनसनी मचा रखी है। यही कारण है कि भारतीय क्रिकेट इन दोनों में अपना भविष्य तलाश रहा है। ये दोनों ही आईपीएल में मुंबई इंडियंस की ओर से खेलते हैं लेकिन अब इन दोनों भाईयों के बीच झगड़ा हो गया है। दरअसल रविवार की दोपहर को हार्दिक पांड्या ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर लिखा, “कभी-कभार आपकी जिंदगी में जो लोग आपके बहुत करीब होते हैं वह आपको सबसे ज्यादा निराश करते हैं। यह सही नहीं है भाई।”
इस ट्वीट के थोड़ी देर बाद बड़े भाई क्रुणाल ने रीट्वीट करते हुए लिखा, “ये शुरुआत से ही नहीं होना चाहिए था। मैं बड़ा भाई हूं, ये जान लो। इसे बड़ा मुद्दा न बनाओ।” पिछले दिनों ही मुंबई में इन दोनों भाईयों ने घर खरीदा था। उस मौके पर इनके पिता ने कहा था , “ये हमारा मुंबई में पहला घर है। हम बहुत खुश हैं क्योंकि ये घर हमारे दोनों बेटों ने खरीदा है। हाल ही में गृह प्रवेश आयोजित किया था। यह पूरी तरह से फर्निश्ड दो बेड रूम का अपार्टमेंट है, और हमारे दोनों बेटे यहां शांति से रह सकते हैं। बड़ौदा से आकर यहां रहने की अभी कोई योजना नहीं है। लेकिन जब भी हम मुंबई में होंगे हम यहां जब तक चाहेंगे रह सकते हैं।”
[ये भी पढ़ें: प्रिव्यू: सम्मान बचाने के लिए सीजन का आखिर मैच खेलेंगे दिल्ली और बैंगलोर]
Sometimes in life, people closest to you end up disappointing you the most. Not cool, bro!
— hardik pandya (@hardikpandya7) May 14, 2017
@hardikpandya7 .@hardikpandya7, this shouldn’t have happened in the first place. I am bade bhaiyya for a reason. Let’s not make this a big issue!
— krunal pandya (@krunalpandya24) May 14, 2017
TRENDING NOW
हार्दिक पांड्या को साल 2015 में मुंबई इंडियंस ने 10 लाख रुपए में खरीदा था। वहीं साल 2016 में उनके भाई क्रुणाल पांड्या को मुंबई इंडियंस ने 2 करोड़ रुपए में खरीदा था। क्रुणाल पांड्या ने शनिवार को कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ मैच में ही चोट से उबरने के साथ मुंबई इंडियंस की ओर से वापसी की थी। क्रुणाल की उम्र 26 साल है और वह हार्दिक के बड़े भाई हैं। वहं हार्दिक की उम्र 23 साल है। हार्दिक पांड्या टीम इंडिया की सीमित ओवर टीम के नियमित खिलाड़ी हैं। हार्दिक ने साल 2016 में टीम इंडिया के लिए वनडे और टी20I पदार्पण किया था। हार्दिक ने इस दौरान सात वनडे मैचों में 160 रन बनाए हैं और 9 विकेट लिए हैं। क्रुणाल पांड्या को अभी अंतरराष्ट्रीय पदार्पण करना बाकी है। उन्होंने अब तक 1 फर्स्ट क्लास और 14 लिस्ट ए मैच के साथ 29 टी20 मैच खेले हैं। क्रुणाल बेहतरीन बल्लेबाजे के साथ स्लो लेफ्ट आर्म ऑर्थोडॉक्स गेंदबाज भी करते हैं।