×

इंग्लैंड में IPL 2021 आयोजन के प्रस्ताव पर अभी चर्चा नहीं कर रही है BCCI

इंग्लैंड के वॉरविकशायर, सर्रे और मैरीलेबोन क्रिकेट क्लब (MCC) काउंटी क्लबों ने आईपीएल 2021 के बाकी 31 मैचों के आयोजन का प्रस्ताव बीसीसीआई के सामने रखा है।

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - May 7, 2021 10:00 PM IST

कोरोना वायरस (COVID-19) की वजह से स्थगित किए गए इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) के 14वें सीजन के आयोजन के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को इंग्लैंड और श्रीलंका देशों के क्रिकेट बोर्ड की ओर से प्रस्ताव मिले हैं। हालांकि बीसीसीआई ने अभी तक इन प्रस्तावों को लेकर कोई फैसला नहीं किया है।

रॉयटर्स में शुक्रवार को छपी खबर के मुताबिक बीसीसीआई ने फिलहाल इंग्लैंड काउंटी की ओर से मिले प्रस्ताव पर कोई चर्चा नहीं की है।

वॉरविकशायर, सर्रे और मैरीलेबोन क्रिकेट क्लब (MCC) ने आईपीएल के 14वें सीजन के बचे 31 मैचों के आयोजन का प्रस्ताव बीसीसीआई के सामने रखा है।

याद दिला दें कि पिछले महीने दिए एक बयान में लंदन के मेयर सादिक खान ने यूके की राजधानी में आईपीएल के मैचों की मेजबानी करने की इच्छा जाहिर की थी।

बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष अरुण सिंह धूमल ने टेलीफोन पर बातचीत में कहा, “हम अपने सभी विकल्पों पर चर्चा करेंगे और देखेंगे कि मैच खेलने के लिए कौन सी जगह सही होगी और फिर कोई फैसला लेंगे। उनके प्रस्ताव पर अभी कोई चर्चा नहीं हुई है, ये बहुत जल्दी होगा।”

उन्होंने कहा, “आईपीएल बहुत बड़ा (टूर्नामेंट) है और हर कोई आईपीएल मैचों की मेजबानी करना चाहता है। भारत के बाहर भी इसके ढेरों प्रशंसक हैं।”

इस दौरान धूमल ने इस बात की भी पुष्टि कर दी कि बीसीसीआई फिलहाल आगामी टी20 विश्व कप टूर्नामेंट के आयोजन की तैयारियों में लगी है। उन्होंने कहा, “फिलहाल, हमारी योजना साल के आखिर में होने वाले टी20 विश्व कप तैयारियों को पूरा करने की है।”

TRENDING NOW

बोर्ड पहले ही मान चुका है कि भारत के पहले से व्यस्त सालाना कैलेंडर में आईपीएल 2021 के बचे हुए मैचों को फिट करने लगभग असंभव होगा। ऐसे में आईपीएल के 14वें सीजन के भारत से बाहर आयोजित होने की उम्मीद बढ़ गई है।