×

'एक आदमी में होते हैं कई आदमी', कोहली से भिड़ने वाले नवीन उल हक ने शेयर किया नया पोस्ट

नवीन उल हक IPL 2023 में लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से खेलते नजर आए थे. IPL के 16वें सीजन में नवीन तब सुर्खियों में आए थे जब RCB और LSG के बीच 1 मई को मुकाबला खेला गया था.

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - June 24, 2023 10:37 AM IST

IPL 2023 के दौरान विराट कोहली से भिड़ने के बाद से अफगानिस्तान के क्रिकेट नवीन उल हक सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हो गए हैं. IPL के दौरान सोशल मीडिया पर अपनी पोस्ट के जरिए कोहली फैंस को भड़काने के बाद नवीन उल हक क्रिकेट के मैदान से दूर हैं और फुर्सत के पल बिता रहे हैं. हालांकि इस खाली समय में भी अफगान गेंदबाज सोशल मीडिया पर लगातार एक्टिव है.

नवीन ने इंस्टाग्राम पर अपना एक फोटो शेयर किया है जिसमें वह तालाब या नदी के किनारे पोज देते नजर आ रहे हैं. इस फोटो का अफगान गेंदबाज ने शानदार कैप्शन दिया है. उन्होंने लिखा, “एक आदमी में होते हैं कई आदमी.”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Naveen ul haq Murid (@naveen_ul_haq)

नवीन उल हक IPL 2023 में लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से खेलते नजर आए थे. IPL के 16वें सीजन में नवीन तब सुर्खियों में आए थे जब RCB और LSG के बीच 1 मई को मुकाबला खेला गया था. इस मैच में RCB की जीत के बाद कोहली और नवीन हाथ मिलाने के दौरान भिड़ गए थे.

TRENDING NOW

नवीन-उल-हक ने हाल ही में इस विवाद को लेकर कई बड़े खुलासे किए.  उन्होंने कहा है कि वह किसी से कुछ गलत नहीं कहते हैं और न ही गलत सुनता हूं. बीबीसी की पश्तो सेवा के साथ खास बातचीत में नवीन ने कहा, ‘मैं न तो किसी को कुछ गलत कहता हूं और न ही सुनना पसंद करता हूं. अगर भविष्य में दोबारा इस तरह के हालात पैदा हुए तो सच कहूं तो मेरी प्रतिक्रिया वैसी ही होगी जैसी पहले थे.’