×

टीम इंडिया के खिलाफ जीत के खुमार में ज्यादा डूबने की जरूरत नहीं, हम विश्व कप जीतने आए हैं: बाबर आजम

पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने बाबर आजम की अगुवाई में 29 साल में पहली बार विश्व कप टूर्नामेंट में भारत के खिलाफ जीत हासिल की।

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - October 25, 2021 11:26 AM IST

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने टी20 विश्व कप के पहले मैच में भारत पर मिली ऐतिहासिक जीत के बाद खिलाड़ियों को ताकीद की है कि वो जीत के खुमार में जरूरत से ज्यादा नहीं डूब जाएं।

भारत के खिलाफ जीत के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड द्वारा जारी वीडियो में बाबर आजम ने भी खिलाड़ियों से यही बात कही। उन्होंने कहा, ‘‘जश्न मनाइए। होटल लौटकर अपने परिवार के साथ इस पल का मजा लीजिए लेकिन ये नहीं भूलना है कि ये मैच हो चुका है और हमें बाकी मैचों की तैयारी करनी है।’’

उन्होंने कहा कि भारत को हराने के बाद टीम से अपेक्षायें बढ गई हैं और अब अधिक मेहनत करनी होगी। उन्होंने कहा,‘‘मैं चाहता हूं कि आज रात हर खिलाड़ी इस पल का आनंद लें लेकिन टीम में अपनी भूमिका और बाकी मैचों में अपेक्षाओं को भी याद रखे। हम यहां सिर्फ भारत को हराने नहीं आए हैं बल्कि विश्व कप जीतने आए हैं। ये भूलना नहीं है।’’

टी20 विश्व कप से एक महीने पहले ही राष्ट्रीय टीम के मुख्य कोच के पद से इस्तीफा देने को मजबूर हुए मिसबाह उल हक (Misbah ul Haq) ने भी कहा कि खिलाड़ियों को विश्व कप जीतने पर फोकस करना चाहिए।

टूर्नामेंट से पहले गेंदबाजी कोच के पद से इस्तीफा देने वाले वकार युनूस के साथ एक चैनल पर मिसबाह ने कहा, ‘‘उम्मीद है कि हम जश्न के खुमार में डूब नहीं जायेंगे और यह नहीं भूलेंगे कि हमें और भी मैच खेलने हैं और विश्व कप जीतना है।’’

मिसबाह ने कहा कि टीम ने बेहद अनुशासित प्रदर्शन करके भारत को दस विकेट से हराया। उन्होंने कहा, ‘‘अब इसी अनुशासन को आगे भी बनाये रखना है। हर खिलाड़ी को अपनी भूमिका निभानी है।’’

वकार ने कहा कि पाकिस्तान क्रिकेट में ये चलन रहा है कि जीत का खुमार हावी हो जाता है। उन्होंने कहा, ‘‘ये पहला ही मैच थ और हमें दूसरी मजबूत टीमों से भी खेलना है। हमने आज भारत को हरा दिया तो इसके ये मायने नहीं है कि हम ये मान लें कि हम न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान को भी हरा सकते हैं। हमें मेहनत करनी होगी।’’

पाकिस्तान के अंतरिम मुख्य कोच सकलेन मुश्ताक ने कहा,‘‘हमें आत्ममंथन करना है कि आज इस अंदाज में मैच जीतने के लिए हमने क्या किया। अपनी कमजोरियों को दुरूस्त करना है। जीत के खुमार में जज्बात पर काबू रखना है ।’’

TRENDING NOW

पूर्व टेस्ट तेज गेंदबाज अकीब जावेद ने कहा कि नई गेंद से शाहीन शाह अफरीदी के दो विकेट और हसन अली का एक विकेट अहम रहा जिसने भारत को दबाव में ला दिया और भारतीय टीम उससे उबर नहीं सकी। उन्होंने कहा, ‘‘भारत दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीमों में से है और उसे यूं हराना अद्भुत है। शायद फाइनल में फिर उनसे सामना हो।’’