×

'एलिस्टर कुक जैसा कोई दूसरा इंग्लैंड टीम में आना मुश्किल'

कुक संन्यास पर टेस्ट कप्तान जो रूट ने कहा उनके जैसा दूसरा बल्लेबाज इंग्लिश टीम में नहीं आ सकता।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - September 7, 2018 2:04 PM IST

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज और पूर्व कप्तान एलिस्टर कुक भारत के खिलाफ खेले जाने वाले पांचवें टेस्ट के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह देंगे। कुक संन्यास पर टेस्ट कप्तान जो रूट ने कहा उनके जैसा दूसरा बल्लेबाज इंग्लिश टीम में नहीं आ सकता।

कप्तान जो रूट ने एलिस्टर कुक के संन्यास को टीम के लिए बड़ा नुकसान बताया। उनका कहना था कि पूर्व कप्तान का रिप्लेसमेंट ढूंढना मुश्किल होगा। रूट मे उनके शानदार रिकॉर्ड को सराहा और उनके रोल मॉडल बताया।

रूट ने कहा- ”उनका करियर बेहद शानदार रहा। 12 साल तक टॉप ऑर्डर में खेलना और ऐसे शानदार रिकॉर्ड बनाना वाकई लाजवाब है। खास कर इन परिस्थिति में ही उन्होंने ज्यादातर बल्लेबाजी कर रन बनाए हैं। दुनिया के कुछ एक ओपनर ही उनकी बराबरी कर सकते हैं। इंग्लिश खिलड़ी का तो मुझे याद नहीं आता।”

कमाल की एकाग्रता

रूट ने कहा- एक खिलाड़ी के तौर पर उनकी क्षमता लाजवाब रही। जहां तक उनकी एकाग्रता की बात है तो उनके करीब शायद ही कोई होगा। बतौर ओपनर इतने लंबे समय तक खेलते हुए जो रिकॉर्ड उन्होंने बनाए वो शानदार हैं।
सबके लिए उनके अंदर सम्मान है इन सबसे अलग वो बेहद जमीन से जुड़े और कड़ी मेहनत करने वाले खिलाड़ी हैं। वह जिस तरह से ड्रेसिंग रूम में होते हैं, उनके अंदर जो सम्मान खेल, हर एक टीम के खिलाड़ी और विपक्षी टीम के लिए है। कोई भी बस यही चाहता है।

बल्लेबाजी को आसान बनाया

रूट ने बताया- मैनें जब डेब्यू किया था तो खुद पर भरोसा ही नहीं हो रहा था मैं कुक के साथ ड्रेसिंग रूम शेयर कर रहा हूं। कुक के साथ मैंने खेला है यह कहना बड़े सम्मान की बता है। उनका मेरे खेल पर काफी प्रभाव है। सबसे पहले उन्होंने ही मुझे खेलने का मौका दिया। एक रोल मॉडल के तौर पर जिस तरह से वो सबकुछ करते हैं वैसा शायद ही कोई कर सकता है। कुक बेहद ही जमीन से जुड़े हुए शख्स हैं।

TRENDING NOW