×

जब आप भारत के लिए खेल रहे हैं फिर... श्रीलंका के खिलाफ सीरीज गंवाने के बाद क्या बोले रोहित शर्मा ?

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा, कुल मिलाकर हमने इस सीरीज में अच्‍छा क्रिकेट नहीं खेला और तभी हम यहां खड़े हैं.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - August 7, 2024 10:12 PM IST

कोलंबो. भारतीय टीम को श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में हार का सामना करना पड़ा. वनडे सीरीज के तीसरे मैच में श्रीलंका ने भारत को 110 रन से हराकर सीरीज पर 2-0 से कब्जा कर लिया. 27 साल बाद भारत को श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में हार का सामना करना पड़ा है. टीम इंडिया की हार के बाद रोहित शर्मा ने कहा कि हमने इस सीरीज में अच्छा क्रिकेट नहीं खेला. भारतीय कप्तान ने श्रीलंका की तारीफ की.

मैच के बाद भारत के स्पिन खेलने के सवाल पर रोहित शर्मा ने कहा, मुझे नहीं लगता यह कोई चिंता का विषय है, लेकिन हमने ध्यान से इस पर देखने की जरूरत है और यह कुछ ऐसा था जिसने हमें इस सीरीज में दबाव में रखा.

‘जब आप भारत के लिए खेल रहे हैं तो कोई आत्‍मसंतुष्टि नहीं है’

टी20 विश्व कप जीतने के बाद आत्मसंतुष्टि के सवाल पर रोहित ने कहा, नहीं, यह मजाक है, जब आप भारत के लिए खेल रहे हैं तो कोई आत्‍मसंतुष्टि नहीं है, हमें श्रीलंका को श्रेय देना होगा वे हमसे बेहतर खेले. भारतीय कप्तान ने कहा, हमने परिस्‍थति को देखा और तेज गेंदबाज कम खिलाया, इसी वजह से हम इस संयोजन के साथ गए, कुल मिलाकर हमने इस सीरीज में अच्‍छा क्रिकेट नहीं खेला और तभी हम यहां खड़े हैं.

TRENDING NOW

‘सीरीज हारना दुनिया का खत्‍म होना नहीं है’

रोहित शर्मा ने कहा कि हालांकि इस बीच कुछ पॉजिट‍िव भी रहें, हमारे स्पिनरों ने अच्‍छी गेंदबाजी की, कुछ बल्‍लेबाजों ने भी अच्‍छी बल्‍लेबाजी की. हम सीरीज हारे और मुझे लगता है कई एरिया हैं जिन पर हमें ध्‍यान देने की जरूरत है, हम लौटेंगे और देखेंगे कि इस तरह की परिस्थिति में कैसे खेलना है. रोहित ने कहा कि सीरीज हारना दुनिया का खत्‍म होना नहीं है, ये लड़के पिछले कुछ सालों से बेहतरीन खेले हैं.