×

लीजेंड्स क्रिकेट लीग में इन दो भारतीयों का भी दिखेगा जलवा

इस साल सितंबर के महीने में लीजेंड्स क्रिकेट लीग के आयोजन होगा, जिसमें क्रिकेट जगत के कई चर्चित खिलाड़ी इस अवसर के भागीदार होंगे।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - July 26, 2022 11:58 AM IST

नई दिल्ली: लीजेंड्स लीग क्रिकेट के दूसरे सीजन में मोहम्मद कैफ और आरपी सिंह भी भाग लेंगे। दोनों खिलाड़ी पहले सीजन का भी हिस्सा रह चुके हैं। भारत में लीजेंड्स लीग क्रिकेट का दूसरा सीजन खेला जाएगा, जिसकी एक बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग है।

पिछले हफ्तों में लीग ने ब्रेट ली, डेल स्टेन, जैक्स कैलिस, वीरेंद्र सहवाग, शेन वॉटसन, इरफान पठान, यूसुफ पठान, मुरलीधरन, मोंटी पनेसर, एस बद्रीनाथ और स्टुअर्ट बिन्नी जैसे दिग्गज खिलाड़ियों को जोड़ा है।

लीजेंड्स लीग क्रिकेट के सह-संस्थापक और सीईओ रमन रहेजा ने इसके बारे में जानकारी देते हुए कहा, ‘मुझे यकीन है कि प्रशंसक अपने पसंदीदा दिग्गजों के साथ क्रिकेट को पसंद करेंगे। हमने पहले सीजन के दौरान अच्छी प्रतिस्पर्धी क्रिकेट देखा और हमें उम्मीद है कि नए खिलाड़ियों के शामिल होने से प्रतियोगिता और भी रोमांचक और दिलचस्प हो जाएगी।’

उन्होंने आगे कहा, ‘हम लीजेंड्स परिवार में इन खिलाड़ियों का स्वागत करते हैं और उन्हें मैदान पर एक बार फिर से देखने के लिए उत्सुक हैं।’

TRENDING NOW

एजेंसी – आईएएनएस