×

यह हमेशा मेरे साथ रहेगी.. सूर्या ने बताया, साउथ अफ्रीका में मिली जीत क्यों है खास ?

सूर्य कुमार यादव की कप्तानी में भारत ने अब तक कोई भी सीरीज नहीं गंवाई है, इससे पहले टीम इंडिया ने सूर्या की कप्तानी में बांग्लादेश, श्रीलंका को हराया था.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - November 16, 2024 2:08 PM IST

जोहानिसबर्ग. संजू सैमसन और तिलक वर्मा की धमाकेदार नाबाद शतकीय पारियों की बदौलत भारत ने शुक्रवार को चौथे और अंतिम टी20 इंटरनेशनल मैच में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 135 रन से जीत हासिल कर सीरीज 3-1 से अपने नाम किया. सैमसन (नाबाद 109) और वर्मा (नाबाद 120) के बीच दूसरे विकेट के लिए रिकॉर्ड 210 रन की अटूट साझेदारी से भारत ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए एक विकेट पर 283 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. यह भारत का टी20 अंतरराष्ट्रीय में अब तक का विदेशी सरजमीं पर और साउथ अफ्रीकी धरती पर किसी भी देश द्वारा बनाया गया सबसे बड़ा स्कोर है।

अर्शदीप सिंह (20 रन देकर तीन विकेट) के शानदार शुरूआती स्पैल की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने 10 रन पर चार विकेट गंवा दिये थे और फिर पूरी टीम 18.2 ओवर में 148 रन पर सिमट गई. टीम इंडिया की इस जीत को भारतीय कप्तान ने खास बताया है.

‘हमने रिजल्ट के बारे में अधिक नहीं सोचा’

मैच के बाद सूर्य कुमार यादव ने कहा, हमारे प्लान स्पष्ट थे, पिछली बार जब हम यहां आए थे, तो हमने उसी तरह की क्रिकेट खेली थी और उसे जारी रखना चाहते थे. उन्होंने कहा, हमने परिणामों के बारे में अधिक नहीं सोचा यह जीत एक बड़ा उत्साह देता है और जिस तरह से हमने इस सीरीज़ को जीता वह अविश्वसनीय था.

‘यह जीत हमेशा मेरे साथ रहेगी’

सूर्या ने कहा, यहां आकर जीतना हमेशा चुनौतीपूर्ण होता है, इसलिए यह एक विशेष जीत है और हमेशा मेरे साथ रहेगी. आज भी हमारा संदेश ज़ोरदार और स्पष्ट था, हमें वही करना है जो हम चाहते हैं, भले ही वह टॉस जीतना हो और पहले बल्लेबाजी करना हो.

TRENDING NOW

सूर्या की कप्तानी में भारत ने चौथी टी-20 सीरीज जीती है. वहीं एक सीरीज ड्रॉ पर खत्म हुई है. सूर्य कुमार यादव की कप्तानी में भारत ने अब तक कोई भी सीरीज नहीं गंवाई है.