×

BCCI सीईओ राहुल जौहरी पर लगे आरोपों की जांच के लिए कमिटी गठित

राहुल पर लगे आरोपों की जांच सुप्रीम कोर्ट ने विनोद राय की अध्यक्षता में कमिटी करेगी।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - October 26, 2018 11:17 AM IST

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सीईओ राहुल जौहरी पर लगे यौन उत्पीड़न के आरोप की जांच करने के लिए तीन सदस्यीय कमिटी का गठन किया गया है। राहुल पर लगे आरोपों की जांच सुप्रीम कोर्ट ने विनोद राय की अध्यक्षता में कमिटी करेगी।

गुरुवार को गठिक इस कमिटी में इलाहाबाद हाई कोर्ट के पूर्व जज राकेश शर्मा, दिल्ली महिला आयोग की पूर्व चेयरपर्सन बरखा सिंह और सीबीआई के पूर्व डायरेक्टर पीसी शर्मा शामिल हैं। जस्टिस शर्मा को कमिटी का चेयरमैन नियुक्त किया गया है। यह कमिटी 15 दिनों में अपनी रिपोर्ट पैनल को सौंपेगी। गौरतलब है कि एक अज्ञात महिला द्वारा राहुल जौहरी पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया गया है। जौहरी ने 20 अक्टूबर इस संबंध में अपना जवाब सौंपते हुए सभी आरोपों को गलत बताया था।

जौहरी पर लगे आरोप की जांच करेगी कमिटी

सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठिक कमिटी ऑफ ऐडमिनिस्ट्रेटर्स (सीओए) ने एक बयान में कहा, ‘मामले की जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट ने सीओए का गठन किया है। एक स्वतंत्र कमिटी इस मामले में जौहरी पर लगे यौन उत्पीड़न के आरोपों की जांच करेगी।’

सात राज्यों से जौहरी के निलंबन की मांग की

TRENDING NOW

बीसीसीआई के पूर्व पदाधिकारी ने पीटीआई से गोपनीयता की शर्त पर कहा, ‘‘सात राज्य इकाईयों सौराष्ट्र, तमिलनाडु, गुजरात, हरियाणा, कर्नाटक, मध्यप्रदेश, गोवा ने आज प्रशासकों की समिति (सीओए) को अलग अलग पत्र लिखकर सीईओ राहुल जौहरी को जांच लंबित रहने तक निलंबित करने की मांग की है। अब फैसला विनोद राय को करना है। ’’