×

VIDEO: ओवर थ्रो पर ओवर थ्रो, तीन प्रयास में भी आउट नहीं हुआ बल्लेबाज, वीडियो देखकर नहीं रुकेगी हंसी

रविचंद्रन अश्विन की टीम को इस मैच में नौ विकेट से जीत मिली. मैच से जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - June 15, 2025 11:07 AM IST

Three over throw in one ball: तमिलनाडु प्रीमियर लीग 2025 (TNPL 2025) में शनिवार को डिंडीगुल ड्रैगन्स और मदुरै पैंथर्स के बीच खेले गए मैच में अजीबोगरीब घटना देखने को मिली. मैच के दौरान एक बॉल पर तीन बार बल्लेबाज रन आउट होने से बचा.

डिंडीगुल ड्रैगन्स और मदुरै पैंथर्स मैच में कॉमेडी ऑफ इरर देखने को मिला. एक ओवर में बल्लेबाज के शॉट खेलने पर एक दो नहीं बल्कि तीन बार रन आउट करने की कोशिश की गई लेकिन हर बार बॉल स्टंप पर लगने की जगह दूर चली गई. टीम के बल्लेबाज ने ओवर थ्रो पर ओवर थ्रो किए, मगर बल्लेबाज को आउट नहीं कर सके. डिंडीगुल ड्रैगन्स के कप्तान रविचंद्रन अश्विन इससे काफी निराश नजर आए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

View this post on Instagram

A post shared by FanCode (@fancode)

TRENDING NOW

डिंडीगुल ड्रैगन्स ने नौ विकेट से जीता मुकाबला

रविचंद्रन अश्विन की कप्तानी वाली डिंडीगुल ड्रैगन्स की टीम ने इस मैच में नौ विकेट से जीत हासिल की. मदुरै पैंथर्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में आठ विकेट पर 150 रन बनाए. अश्विन की टीम ने इस लक्ष्य को 12.3 ओवर में एक विकेट खोकर हासिल कर लिया. रविचंद्रन अश्विन ने 29 गेंद में 49 रन (छह चौके, तीन छक्के) की पारी खेली, वहीं शिवम सिंह ने 41 बॉल में नाबाद 86 रन (08 चौके, 06 छक्के) बनाए.