×

आईसीसी की ताजा रैकिंग में भारतीय खिलाड़ियों का जलवा, गिल, कुलदीप और तिलक वर्मा चमके

वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज से डेब्यू कर रहे तिलक वर्मा आईसीसी की ताजा टी-20 रैंकिंग में 46वें नंबर पर हैं

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - August 9, 2023 4:57 PM IST

आईसीसी की ताजा रैंकिंग में भारतीय खिलाड़ियों का जलवा देखने को मिल रहा है. वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन कर रहे तिलक वर्मा ने आईसीसी रैंकिंग में शानदार एंट्री की है. टी-20 सीरीज से डेब्यू कर रहे तिलक वर्मा आईसीसी की ताजा टी-20 रैंकिंग में 46वें नंबर पर हैं. इसके अलावा वनडे सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करने वाले कुलदीप यादव, ईशान किशन, शुभमन गिल और हार्दिक पांड्या ने भी लंबी छलांग लगाई है.

गिल वनडे रैंकिंग में पांचवें स्थान पर पहुंचे

शुभमन गिल ने दो पायदान की छलांग लगाकर आईसीसी की वनडे रैंकिंग में पांचवें स्थान पर कब्जा किया है. वहीं ईशान किशन नौ पायदान की छलांग लगाकर 36वें स्थान पर पहुंच गए हैं. शुभमन गिल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के तीसरे मैच में 85 रन की पारी खेली थी, वहीं ईशान किशन ने वनडे सीरीज के तीनों मैच में अर्धशतक जड़ा था. बाबर आजम वनडे रैंकिंग में बल्लेबाजों की सूची में टॉप पर बने हुए हैं. वान डेर डुसेन दूसरे, फखर जमान तीसरे और इमाम उल हक चौथे स्थान पर बने हुए हैं. विराट कोहली नौवें और रोहित शर्मा 11वें स्थान पर हैं.

कुलदीप यादव ने चार पायदान की लगाई छलांग

कुलदीप यादव ने चार पायदान की छलांग लगाई है और वह वनडे में गेंदबाजों की रैंकिंग में टॉप-10 में एंट्री ली है. कुलदीप यादव वनडे रैंकिंग में 10वें पायदान पर हैं. शार्दुल ठाकुर ने तीन पायदान की छलांग लगाते हुए 30वें स्थान पर कब्जा किया है. जोश हेजलवुड टॉप पर बने हुए हैं.

ऑलराउंडर की लिस्ट में हार्दिक पांडया ने पांच पायदान की छलांग लगाई है और वह अब 11वें नंबर पर पहुंच गए हैं.

TRENDING NOW

टी-20 रैंकिंग में सूर्य कुमार यादव टॉप पर कायम

टी-20 में बल्लेबाजों की रैकिंग में सूर्य कुमार यादव टॉप पर बने हुए हैं. निकोलस पूरन छह स्थान की छलांग के साथ 14वें नंबर पर पहुंचे हैं, वहीं रोवमेन पॉवेल ने 17 पायदान की छलांग लगाते हुए 32वें स्थान पर कब्जा किया है. अल्जारी जोसेफ 19 स्थान की छलांग लगाते हुए 13वें नंबर पर पहुंच गए हैं, वहीं अकील हुसैन छह पायदान की छलांग के साथ 14वें नंबर पर हैं. वेस्टइंडीज सीरीज से भारत के लिए डेब्यू करने वाले तिलक वर्मा 46वें स्थान पर हैं. तिलक वर्मा ने टी-20 सीरीज के पहले मैच में 39 रन, दूसरे मैच में 51 रन और तीसरे मैच में नाबाद 49 रन बनाए हैं.