सचिन तेंदुलकर को आउट करने के बाद इस गेंदबाज को मिली थी जान से मारने की धमकी, किया खुलासा
इंग्लिश तेज गेंदबाज टिम ब्रेसनन के मुताबिक इन धमकियों को देखते हुए ऑस्ट्रेलियाई अंपायर रॉड टकर को अपनी सुरक्षा बढ़ानी पड़ी थी
इंग्लैंड क्रिकेट टीम से दरकिनार किए गए तेज गेंदबाज टिम ब्रेसनन ने मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को आउट करने को लेकर बड़ा खुलासा किया है. ब्रेसनन ने कहा है कि जब उन्होंने 2011 में टेस्ट मैच के दौरान दिग्गज सचिन को 100 इंटरनेशनल शतक से महरूम किया उसके बाद उन्हें और ऑस्ट्रेलियाई अंपायर रॉड टकर को जान से मारने की धमकी मिली थी.
ब्रेसनन ने कहा कि 2011 विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तेंदुलकर ने अपना 99वां शतक पूरा किया था और ओवल में चौथे टेस्ट की दूसरी पारी में वह जब 91 रन बनाकर खेल रहे थे तब उनकी गेंद पर टकर ने इस बल्लेबाज को एलबीडब्ल्यू आउट करार दिया था.
'निश्चिततौर पर सचिन उस समय शतक बना लेते'
ब्रेसनन ने ‘यॉर्कशर क्रिकेट: कवर्स ऑफ’ पॉडकास्ट के दौरान कहा, ‘वह गेंद संभवत: लेग साइड से बाहर जा रही थी और ऑस्ट्रेलिया के अंपायर टकर ने उसे आउट दे दिया. वह 80 के आसपास (असल में 91) रन बनाकर खेल रहे थे और निश्चित रूप से शतक बना लेते. हम श्रृंखला जीते और दुनिया की नंबर एक टीम बने.’
उन्होंने कहा, ‘हम दोनों को जान से मारने की धमकी मिली, मुझे और उस अंपायर को, इसके बाद कई बार हमें जान से मारने की धमकी मिलती रही. मुझे ट्विटर पर धमकी मिली और उसे लोगों ने उसके घर के पते पर पत्र लिखे. जान से मारने की धमकी के साथ लिखा था कि तुमने उसे आउट कैसे दे दिया? गेंद लेग साइड से बाहर जा रही थी.’
रॉड टकर को बढ़ानी पड़ी सुरक्षा
ब्रेसनन के अनुसार इन धमकियों को देखते हुए टकर को अपनी सुरक्षा बढ़ानी पड़ी. उन्होंने कहा, ‘कुछ महीनों बाद वह मुझसे मिले और कहने लगा कि दोस्त, मुझे सुरक्षा गार्ड रखना पड़ा. ऑस्ट्रेलिया में उनके घर के आसपास पुलिस की सुरक्षा थी.’
एशिया कप में सचिन ने शतकों का शतक पूरा किया
तेंदुलकर इसके बाद 2012 एशिया कप के दौरान बांग्लादेश के खिलाफ शतकीय पारी खेलकर अपनी अपने शतकों का सैकड़ा पूरा कर पाए. अक्टूबर 2013 में संन्यास लेने वाले तेंदुलकर 100 अंतरराष्ट्रीय शतक जड़ने वाले दुनिया के एकमात्र बल्लेबाज हैं. उनके टेस्ट और एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में क्रमश: 15921 और 18426 रन बनाए.
COMMENTS