×

हार के बाद ऑस्‍ट्रेलियाई कप्‍तान टिम पेन बोले- हमने 30-40 रन कम बनाए

इंग्‍लैंड ने ऑस्‍ट्रेलिया को चौथे वनडे में 6 विकेट से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 4-0 की बनाई बढ़त।

user-circle cricketcountry.com Written by Kamlesh Rai
Last Updated on - June 22, 2018 1:55 PM IST

ऑस्‍ट्रेलियाई क्रिकेट टीम पर इंग्‍लैंड दौरे पर वनडे सीरीज में क्‍लीन स्‍वीप का खतरा मंडरा रहा है। मेजबान इंग्‍लैंड की टीम पांच मैचों की वनडे सीरीज में 4-0 से आगे है। ऐसे में उसकी कोशिश पांचवें और अंतिम वनडे को जीतकर सीरीज में ऑस्‍ट्रेलिया का सफाया करने की होगी।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/aaron-finch-becomes-first-batsman-to-score-6-fifty-against-england-in-odi-721715″][/link-to-post]

चेस्‍टर ली स्‍ट्रीट में गुरुवार रात खेले गए चौथे वनडे में इंग्‍लैंड ने ऑस्‍ट्रेलिया को 6 विकेट से हराकर लगातार अपनी चौथी जीत दर्ज की। इस मैच में ऑस्‍ट्रेलिया ने ओपनर एरोन फिंच और शॉन मार्श के शतकों की बदौलत 8 विकेट पर 310 रन बनाए थे।

जवाब में इंग्‍लैंड की टीम ने 32 गेंद बाकी रहते चार विकेट पर 314 रन बनाकर मैच जीत लिया।

हार के बाद ऑस्‍ट्रेलियाई टीम के कप्‍तान टिम पेन ने कहा, ‘ मुझे लगता है कि हमने 30-40 रन कम बनाए थे। शॉन और एरोन ने बेहतरीन बल्‍लेबाजी की। लेकिन हम अंत सही तरीके से नहीं कर पाए। जॉनी और जेसन हमें मैच से दूर लेकर चले गए। हम यहां अनुभवहीन टीम के साथ आए हैं। हालांकि हम अपना बचाव नहीं कर रहे हैा। हम सीखना जारी रखेंगे।’

गौरतलब है कि बॉल टैंपरिंग मामले में एक साल का बैन झेल रहे टीम के नियमित कप्‍तान स्‍टीव स्मिथ और विस्‍फोटक ओपनर डेविड वॉर्नर के बगैर ऑस्‍ट्रेलियाई टीम इंग्‍लैंड का दौरा कर रही है। इस सीरीज के लिए टिम पेन को कप्‍तान बनाया गया है। लेकिन उनकी कप्‍तानी में ऑस्‍ट्रेलियाई टीम एक टीम के रूप में अच्‍छा प्रदर्शन नहीं कर पा रही है।

सीरीज का पांचवां और अंतिम वनडे 24 जून को मैनचेस्‍टर में खेला जाएगा।

TRENDING NOW