×

Ranji Final हार चुके बंगाल के बल्‍लेबाजों को वीवीएस लक्ष्‍मण देंगे ऑनलाइन ट्रेनिंग

वीवीएस लक्ष्‍मण बंगाल की टीम के बल्‍लेबाजी सलाहकार हैं.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - April 18, 2020 8:11 PM IST

कोरोनावायरस (Coronavirus) के चलते जारी देशव्‍यापी लॉकडाउन (Lockdown) को देखते हुए हर कोई अपने घर में ही कैद होने को मजबूर है, लेकिन इसके बावजूद वीवीएस लक्ष्‍मण तकनीक के माध्‍यम से क्रिकेट प्रशिक्षण में जुटे हैं. बंगाल के क्रिकटर अब अपने बल्लेबाजी सलाहकार वीवीएस लक्ष्मण से ‘वन-आन-वन’ आनलाइन सत्र के जरिये रणजी ट्रॉफी सीजन में की गयी गलतियों को सुधारेंगे.

रणजी ट्रॉफी 2019-20 (Ranji Trophy 2019-20)  के फाइनल मुकाबले में सौराष्‍ट्र के हाथों हारकर बंगाल की टीम का खिताब जीतने का सपना चूर-चूर हो गया था. बंगाल 13 साल बाद रणजी ट्रॉफी के फाइनल में पहुंचा था लेकिन 1989-90 के बाद पहली बार खिताब जीतने का सपना शीर्ष बल्लेबाजी क्रम के चरमराने से टूट गया. वहीं, सौराष्ट्र ने पहली पारी के आधार पर अपना पहला खिताब हासिल किया.

बंगाल क्रिकेट संघ (CAB) के अध्यक्ष अविषेक डालमिया ने न्‍यूज पीटीआई से कहा, ‘‘मैंने आज अपने बल्लेबाजी सलाहकार वीवीएस लक्ष्मण से बात की. हम वीडियो विश्लेषक से फुटेज और क्लिपिंग लेंगे और फिर ‘वन-आन-वन’ (एक एक करके) सत्र में इसमें सुधार के तरीके बतायेंगे.’’

उन्होंने कहा कि बंगाल के वीडियो विश्लेषक गौतम सरकार ने पिछले सत्र की वीडियो फुटेज की तैयारियों पर काम पहले ही शुरू कर दिया और कुछ दिन में लक्ष्मण के साथ आनलाइन सत्र भी शुरू हो जायेंगे.

TRENDING NOW

अविषेक ने कहा, ‘‘इसमें ध्यान विशेषकर शीर्ष क्रम बल्लेबाजों पर दिया जायेगा ताकि अगले सत्र में उनका प्रदर्शन बेहतर हो सके.’’