×

Ranji Trophy Final: मदन लाल बोले- तीसरे दिन तक गेंद पिच पर रेंगने लगे तो यह शर्मनाक होगा

बंगाल की टीम के कोच मदन लाल ने रणजी फाइनल के लिए दी गई पिच पर सवाल खड़े किए.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - March 10, 2020 11:59 AM IST

Today’s Sports News: राजकोट में बंगाल और सौराष्‍ट्र (Saurashtra vs Bengal) के बीच रणजी ट्रॉफी 2019-20 (Ranji Trophy 2019-20) का फाइनल मुकाबला खेला रहा है. बंगाल के कोच मदन लाल (Madan Lal) फाइनल जैसे बड़े मुकाबले के लिए दी गई खराब पिच से खासे नराज हैं. टॉस हारकर पहले गेंदबाजी कर रही बंगाल की टीम के गेंदबाज मैच के पहले दिन विकेट निकालने के लिए मशक्‍कत करते नजर आए.

दिन का खेल खत्‍म होने तक सौराष्‍ट्र ने पांच विकेट के नुकसान पर 206 रन बना लिए हैं. मदन लाल ने कहा, “रणजी फाइनल के लिए दी गई विकेट बेहद खराब है. बीसीसआई को इस तरह की चीजों पर ध्‍यान देना चाहिए. बॉल ठीक से नहीं गिर रही है. यह क्रिकेट के लिए अच्‍छा नहीं है. बॉल उछल ही नहीं रही है.”

पढ़ें:- ब्रायन लारा बोले- मैं किसी का अपमान नहीं करना चाहता लेकिन केएल राहुल मेरी नजर में…

अपने गेंदबाजों के संघर्ष के बारे में बताते हुए मदन लाल ने कहा, “मैच के पहले दिन तीसरे सेशन में हमें बल्‍लेबाजों पर अटैक करना पड़ा. हमें रन बनाने पर लगाम लगानी थी. ये बेहद खराब विकेट है. मध्‍यम गति के गेंदबाज केवल एक स्लिप के साथ खेल रहे हैं. बाकी स्लिप तक गेंद जा रही नहीं रही है. अगर तीसरे दिन तक गेंद पिच पर रेगने लगे तो यह काफी शर्मनाक होगा.”

पढ़ें:- डु प्‍लेसिस के बचाव में आए कोच मार्क बाउचर, ‘युवा टीम को संतुलित करने के लिए अनुभवी की जरूरत’

TRENDING NOW

यह पूछे जाने पर कि क्‍या वो बीसीसीआई अध्‍यक्ष सौरव गांगुली के समक्ष यह मुद्दा उठाने वाले हैं. इसपर उन्‍होंने कहा, “यह मेरा काम नहीं है. उन्‍हें स्‍वयं ही इस मामले पर ध्‍यान देना चाहिए.”