×

VIDEO: 'गेंद है या जादू..', देखते ही देखते गेंदबाज ने बल्लेबाज के उड़ा दिए डंडे

इंग्लैंड में खेली जाने वाली काउंटी क्रिकेट से एक शानदार वीडियो सामने आ रहा है. जिसमें गेंदबाज ने मैजिकल गेंद पर विकेट लिया.

user-circle cricketcountry.com Written by Saurav Kumar
Last Updated on - August 9, 2024 9:41 PM IST

क्रिकेट के मैदान पर एक गेंदबाज को सबसे ज्यादा सुकून किसी बल्लेबाज को बोल्ड कर विकेट लेने में होता है. जब कोई गेंदबाज किसी बल्लेबाज को बोल्ड करता है तो यह उसके अंदर एक अलग तरह का आत्मविश्वास का संचार करती है. गेंदबाज का जोश उस वक्त सातवें आसमान पर चला जाता है.

खासतौर पर कोई गेंदबाज अपनी ड्रीम गेंद पर किसी बल्लेबाज को बोल्ड करता है तो उसकी खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहता है. हाल ही में ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक तेज गेंदबाज ने अपनी ड्रीम गेंद पर बल्लेबाज को हक्का-बक्का करते हुए बोल्ड किया.

बल्लेबाज के उड़े होश

यह पूरी घटना इंग्लैंड में खेली जाने वाली काउंटी क्रिकेट के दौरान घटी. इस समय इंग्लैंड के काउंटी क्रिकेट में वनडे कप खेला जा रहा है. आज इस टूर्नामेंट में यॉर्कशायर का मुकाबला समरसेट से हो रहा है. इस मुकाबले में यॉर्कशायर के तेज गेंदबाज टॉम टेलर ने अपनी ड्रीम गेंद पर समरसेट के बल्लेबाज जॉर्ज थॉमस का विकेट लिया.

टॉम टेलर ने समरसेट की पारी की पहली गेंद जादुई फेंकी. उन्होंने गेंद को सीधी सीम के साथ आगे पटका. बल्लेबाज ने गेंद का टप्पा देख यह समझा कि यह गेंद बाहर जाएगी और उन्होंने इसे छोड़ने का फैसला किया. हालांकि गेंद टप्पा लेकर सीम के साथ तेजी से अंदर आई और बल्लेबाज जॉर्ज थॉमस का ऑफ स्टंप ले उड़ी. बोल्ड होकर बल्लेबाज को भी भरोसा नहीं हुआ कि वह इस गेंद पर आउट हो गए हैं. टॉम टेलर के इस जादुई गेंद का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. टॉम का वीडियो यॉर्कशायर ने अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट से शेयर किया है.

TRENDING NOW

टॉम ने बल्ले से भी मचाया धमाल

गेंदबाजी के अलावा टॉम टेलर ने बल्लेबाजी में भी शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने समरसेट के खिलाफ अपनी टीम के लिए धमाकेदार बल्लेबाजी की. उन्होंने मुकाबले में 65 गेंद पर 7 चौके और 3 छक्के की मदद से 73 रन बनाए थे. उनकी पारी के दमपर यॉर्कशायर की टीम 263 रन बनाने में कामयाब हो सकी.