×

IPL 2024: ट्रेविस हेड के तूफान में उड़ी दिल्ली कैपिटल्स, सनराइजर्स हैदराबाद ने प्वॉइंट्स टेबल में लगाई छलांग

सनराइजर्स हैदराबाद ने सात विकेट पर 266 रन का बड़ा स्कोर खड़ा करने के बाद दिल्ली कैपिटल्स को 19.1 ओवर में 199 रन पर आउट कर सात मैच में पांचवीं जीत दर्ज की.

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Updated on - April 21, 2024 9:13 AM IST

नई दिल्ली. ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा की ताबड़तोड़ पारियों और दोनों के बीच पहले विकेट के लिए महज 38 गेंद में 131 रन की साझेदारी के दम पर सनराइजर्स हैदराबाद ने इंडियन प्रीमियर लीग टी20 मैच में शनिवार को दिल्ली कैपिटल्स को 67 रन से शिकस्त दी.

सनराइजर्स हैदराबाद ने सात विकेट पर 266 रन का बड़ा स्कोर खड़ा करने के बाद दिल्ली कैपिटल्स को 19.1 ओवर में 199 रन पर आउट कर सात मैच में पांचवीं जीत दर्ज की, इस जीत से टीम अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गयी. दिल्ली की यह आठ मैचों में पांचवीं हार है और टीम तालिका में सातवें स्थान पर खिसक गयी है, ट्रेविस हेड को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

दिल्ली के लिए जैक फ्रेजर गुर्क ने 18 गेंद में 65 जबकि अभिषेक पोरेल ने 22 गेंद में 42 रन का योगदान दिया, दोनों ने तीसरे विकेट के लिए महज 30 गेंद में 84 रन की साझेदारी कर सनराइजर्स के गेंदबाजों को परेशान किया, इस साझेदारी के टूटने के बाद दिल्ली के बल्लेबाज तेजी से रन नहीं बना सके। कप्तान ऋषभ पंत ने 35 गेंद में 44 रन का योगदान दिया. सनराइजर्स के लिए टी नटराजन ने चार ओवर में सिर्फ 19 रन देकर चार और मयंक मार्कंडेय ने दो ओवर में 26 रन देकर दो विकेट लिये। नीतिश कुमार रेड्डी ने भी दो विकेट चटकाए.

ट्रेविस हेड ने 89 रन की विस्फोटक पारी खेली

हेड ने 32 गेंद की पारी में 11 चौके और छह छक्कों की मदद से 89 रन बनाए, जबकि अभिषेक ने महज 12 गेंद की पारी में दो चौके और छह छक्कों की मदद से 46 रन जड़ दिये. इन दोनों की मौजूदगी में सनराइजर्स ने पांच ओवर में आईपीएल इतिहास का सबसे तेज रनों का शतक पूरा किया और फिर पावरप्ले में रिकॉर्ड 125 रन बनाये, दोनों ने शुरुआती छह ओवरों में 10 छक्के और इतने ही चौके लगाए.

शाहबाज अहमद ने आखिरी ओवरों में 29 गेंद में नाबाद 59 रन की पारी खेल टीम को 266 रन तक पहुंचाया जो आईपीएल इतिहास का चौथा सबसे बड़ा स्कोर है, शाहबाज ने अपनी पारी में दो चौके और पांच छक्के लगाने के साथ पांचवें विकेट के लिए हरफनमौला रेड्डी (27 गेंद में 37 रन) के साथ 47 गेंद में 67 रन की साझेदारी की. दिल्ली के लिए कुलदीप यादव ने चार ओवर में 55 रन देकर चार जबकि अक्षर पटेल और मुकेश कुमार ने एक-एक विकेट लिये। अक्षर ने चार ओवर में महज 29 रन खर्च किये तो वहीं मुकेश ने 57 रन लुटाये.

लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली ने शुरुआती दो ओवर में दोनों सलामी बल्लेबाजों के विकेट गंवा दिए. पृथ्वी साव (16) लगातार चार चौके जड़ने के बाद वाशिंगटन सुंदर (दो ओवर में 46 रन पर एक विकेट) का शिकार बने तो भुवनेश्वर कुमार (चार ओवर में 33 रन पर एक विकेट) ने डेविड वार्नर (एक) को चलता किया. गुर्क ने तीसरे ओवर में सुंदर के खिलाफ तीन छक्के और इतने ही चौके लगाकर 30 रन बटोरे जबकि अभिषेक पोरेल ने पैट कमिंस के खिलाफ लगातार गेंदों पर चौका लगाया. गुर्क ने इस ओवर में चौका और छक्का जड़कर पोरेल के साथ 17 गेंद में अर्धशतकीय साझेदारी पूरी की. पावर प्ले में दिल्ली ने दो विकेट पर 86 रन बना लिये थे.

जैक फ्रेजर मैक्गर्क ने 15 गेंद में जड़ा अर्धशतक

गुर्क ने मयंक मार्कंडेय के खिलाफ छक्के के साथ महज 15 गेंद में अर्धशतक पूरा करने के बाद  दो और छक्के लगाये लेकिन ओवर की आखिरी गेंद पर विकेटकीपर हेनरिच क्लासेन ने उनका शानदार कैच लपका जिससे सात ओवर में टीम का स्कोर तीन विकेट पर 109 रन हो गया.

गुर्क के आउट होने के बाद पोरेल ने तेजी से रन बनाने का जिम्मा उठाते हुए अगले ओवर में शाहबाज के खिलाफ तीन चौके और एक छक्का लगाया। मार्कंडेय की गेंद पर हालांकि क्लासेन ने उन्हें स्टंप कर दिया. इसके बाद क्रीज पर आये कप्तान ऋषभ पंत का स्वागत दर्शकों ने गर्मजोशी से किया। दो ओवर तक संभल कर बल्लेबाजी करने के बाद उन्होंने भुवनेश्वर के खिलाफ दो चौके लगा कर 12 ओवर में टीम के स्कोर को 150 के पार कर दिया अगले दो ओवर में टीम महज छह रन बना सकी.

पंत तेजी से रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे थे लेकिन उन्होंने 16वें ओवर में रेड्डी के खिलाफ अपनी पारी का पहला छक्का लगाया. उन्होंने कमिंस के खिलाफ लगातार दो चौके लगाये लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी, नटराजन ने 19वें अक्षर को आउट कर सनराइजर्स की जीत पक्की कर दी, बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने इसके बाद लगातार गेंदों पर दो विकेट लिये तो वही रेड्डी ने पंत को अपना दूसरा शिकार बनाया.

दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का लिया था फैसला

इससे पहले पंत का टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला गलत साबित हुआ। हेड और अभिषेक ने सनराइजर्स को ताबड़तोड़ आगाज कराया। हेड ने पहले ओवर में खलील (तीन ओवर में बिना किसी सफलता के 51 रन) के खिलाफ छक्का और दो चौका लगाया तो अभिषेक ने ओवर का अंत चौके से किया। हेड ने इसके बाद एनरिच नोर्किया और ललित यादव (दो ओवर में बिना किसी सफलता के 41 रन) के खिलाफ बाउंड्री की बौछार कर महज 2.4 ओवर में टीम का पचासा पूरा करने के बाद छक्के के साथ महज 16 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया।

दूसरे छोर से अभिषेक ने भी पांचवें ओवर में कुलदीप का स्वागत लगातार दो छक्के से करने के बाद ओवर का अंत भी छक्के से किया जिससे टीम ने महज पांच ओवर में रनों का शतक पूरा कर लिया.

हैदराबाद ने बनाया पावरप्ले का सबसे बड़ा स्कोर

हेड ने छठे ओवर में मुकेश कुमार के खिलाफ लगातार चार चौके लगाने के बाद आखिरी गेंद पर छक्का जड़ा जिससे टीम ने आईपीएल पावरप्ले में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड कायम किया। पावरप्ले में सनराइजर्स ने बिना किसी नुकसान के 125 रन बना लिये. इससे पहले पावरप्ले में सबसे ज्यादा रनों का रिकॉर्ड कोलकाता नाइट राइडर्स के नाम था जिसने 2017 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ 105 रन बनाये थे।

पावरप्ले के बाद कुलदीप ने एक ही ओवर में अभिषेक और एडेन मार्कराम (एक रन) को आउट कर टीम को दो सफलता दिलायी. क्लासेन (15) ने क्रीज पर आते ही कुलदीप के खिलाफ दो छक्के जड़े लेकिन इस गेंदबाज ने नौवें ओवर की आखिरी गेंद पर हेड को आउट कर दिल्ली के गेंदबाजों को राहत दिलायी, अगले ओवर की पहली गेंद पर अक्षर ने क्लासेन को बोल्ड कर दिल्ली को दो गेंद में दूसरी सफलता दिलायी.

TRENDING NOW

इसके बाद दिल्ली के गेंदबाज कुछ हद तक रनों पर अंकुश लगाने में सफल रहे. रेड्डी  और शाहबाज की जोड़ी ने संभल कर खेलते हुए खराब गेंदों को बाउंड्री के बाहर भेजा, शाहबाज ने खलील के खिलाफ छक्का जड़ा तो वही रेड्डी ने मुकेश कुमार की गेंद को दर्शकों के पास पहुंचाया. शाहबाज और रेड्डी ने 34 गेंद में अर्धशतकीय साझेदारी पूरी की। रेड्डी छक्का लगाने के बाद 17वें ओवर में कुलदीप की गेंद पर डेविड वार्नर को कैच दे बैठे. खलील अहमद के खिलाफ 19वें ओवर में शाहबाज अहमद ने दो छक्के लगाये जिससे टीम ने मौजूदा सत्र में तीसरी बार 250 रन का आंकड़ा पार किया।  उन्होंने पारी का अंत मुकेश की आखिरी गेंद पर छक्के के साथ किया