×

KL Rahul का दावा, Marnus Labuschagne नहीं बना पाएंगे भारत के खिलाफ ज्‍यादा रन, बताई ये वजह

मार्नस लाबुशाने महज डेढ़ साल के अपने करियर में ही टेस्‍ट रैंकिंग में टॉप-5 में अपनी जगह बना चुके हैं.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - November 25, 2020 7:34 PM IST

India vs Australia, 1st ODI: आईपीएल 2020 के दौरान सर्वाधिक रन बनाकर ऑरेंज कैप पर कब्‍जा करने वाले भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्‍लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) का मानना है कि उनकी गिनती पावर हिटर (Power Hitter) बल्‍लेबाजों में नहीं की जानी चाहिए. राहुल का मानना है कि उनके अंदर पावर हिटिंग के गुण नहीं हैं.

ऑस्ट्रेलियाई टीम के बारे में पूछने पर उन्होंने मार्नस लाबुशाने (Marnus Labuschagne) की तारीफ की लेकिन इस बात से इनकार किया वह अनजान खिलाड़ी है. ‘‘मुझे नहीं लगता कि अब वह अनजान है. वह शीर्ष पांच में है और पिछले 12- 15 महीने से काफी रन बना रहे हैं. वह कोरोना महामारी से पहले भी लगातार अच्छा खेल रहा था. उम्मीद है कि हमारे खिलाफ वह रन नहीं बना सकेगा. हमारे गेंदबाज बहुत अच्छे हैं और उसके लिये यह अच्छी चुनौती होगी.’’

भारत औ ऑस्‍ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच वनडे सीरीज 27 नवंबर से शुरू हो रही है. मैच से दो दिन पहले राहुल ने कहा वो बिना पावर हिटिंग के भी 160-170 की स्‍ट्राइकरेट से रन बना सकते हैं. पावर-हिटर बनने की  उनकी कोई लालसा भी नहीं है.

केएल राहुल (KL Rahul) ने स्‍वीकार किया,‘‘ मैं अपनी बल्लेबाजी को पावर हिटिंग नहीं कहूंगा क्योंकि मैं ईमानदारी से कहूं तो मैं वह नहीं कर सकता. मेरे पास कुछ तकनीकी कौशल है और मैं टीम की जरूरत के अनुसार भूमिका निभाने में विश्वास करता हूं.’’

TRENDING NOW

केएल राहुल (KL Rahul) कहा ,‘‘ मैं इतने लंबे समय तक लगातार कभी नहीं खेला. मुझे अच्छा लग रहा है कि टीम की जीत में योगदान दे रहा हूं और अपनी भूमिका निभा रहा हूं.’’