मोसादेक होसैन और सौम्य सरकार की अर्धशतकीय पारियों के दम पर बांग्लादेश ने बारिश से प्रभावित ट्राई सीरीज के फाइनल मैच में वेस्टइंडीज को 5 विकेट से हराकर पहली मल्टीनेशन ट्रॉफी जीती। बारिश के चलते डबलिन में खेले गए गए इस मैच को 50 से घटाकर 24-24 ओवर का कर दिया गया था।
पहले बल्लेबाजी करते हुए विंडीज टीम ने शाई होप और सुनील एंब्रिस की शतकीय साझेदारी के दम पर 24 ओवर में मात्र एक विकेट खोकर 152 रन बनाए। होप ने 64 गेंदो पर 74 रन बनाए और एंब्रिस ने 78 गेंदो पर 69 रनों की पारी खेली। तेज बारिश की वजह से वेस्टइंडीज टीम पूरी 50 ओवर नहीं खेल सकी।
मैच को 24 ओवर का कर दिया गया और बांग्लादेश के सामने 210 रनों का लक्ष्य रखा गया, जिसे उपमहाद्वीप टीम ने केवल 22.5 ओवर में हासिल कर लिया। बांग्लादेश की ओर से सौम्य सरकार ने सर्वाधिक 66 रन बनाए। 41 गेंदो की इस पारी में सरकार ने 9 चौके और तीन छक्के लगाए। हालांकि बीच के ओवरों में विंडीज गेंदबाजों ने अच्छी वापसी की।
ट्रेंट ब्रिज वनडे: जेसन रॉय का मैचविनिंग शतक, इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 3 विकेट से हराया
शैनन गैब्रिएल और रेमन रीफर ने मिलकर 134 रन पर बांग्लादेश के चार विकेट गिरा दिए। जिसके बाद निचले क्रम के बल्लेबाज मोसादेक होसैन ने बांग्लादेश के लिए तीसरा सबसे तेज अर्धशतक जड़ते हुए अपनी टीम को मैच जिताया। होसैन ने 24 गेंदो पर दो चौकों और 5 छक्कों की मदद से नाबाद 52 रन बनाए और प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीता।