×

SA VS IRE: ट्रिस्टन स्टब्स का तूफानी शतक, साउथ अफ्रीका ने आयरलैंड को 174 रन से रौंदा, सीरीज पर किया कब्जा

साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में चार विकेट पर 343 रन बनाए, आयरलैंड की टीम 169 रन के स्कोर पर ढेर हो गई.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - October 5, 2024 7:27 AM IST

SA VS IRE 2nd ODI: ट्रिस्टन स्टब्स के वनडे करियर के पहले शतक की बदौलत साउथ अफ्रीका ने आयरलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज पर कब्जा कर लिया है. शुक्रवार को खेले गए दूसरे वनडे मैच में साउथ अफ्रीका ने आयरलैंड को 174 रन से रौंद डाला. आयरलैंड की टीम साउथ अफ्रीका के 343 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 169 रन के स्कोर पर ढेर हो गई.

ट्रिस्टन स्टब्स ने इस मैच में 81 गेंद में 112 रन की नाबाद पारी खेली, इस पारी में उन्होंने आठ चौके और तीन छक्के लगाए. उन्होंने सिर्फ 75 गेंद में अपना शतक पूरा किया था. उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया. सीरीज का तीसरा मैच सात अक्टूबर को खेला जाएगा.

आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा

24 साल के ट्रिस्टन स्टब्स आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा हैं. आईपीएल 2024 में उन्होंने 14 मैच में 378 रन बनाए थे. दिल्ली कैपिटल्स को आईपीएल 2025 के लिए रिटेन किए गए प्लेयर्स की लिस्ट जारी करनी है, उससे पहले स्टब्स ने यह धमाकेदार पारी खेली है.

साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर चुनी थी बल्लेबाजी

इस मैच की बात करें तो साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला लिया. रियान रिकेलटन (40 रन), डुसेन (35 रन) और बावुमा (35 रन रिटायर्ड हर्ट) ने टीम को शानदार शुरुआत दिलाई. काइल वेर्रेने ने अर्धशतक जड़ा और 67 रन की पारी खेलकर आउट हुए. पिछले मैच में अर्धशतक जड़ने वाले ट्रिस्टन स्टब्स ने धमाकेदार बल्लेबाजी की और वनडे करियर का अपना पहला शतक जड़ा. वियान मुल्डर ने 34 गेंद में 43 रन की पारी खेली, जिससे साउथ अफ्रीका ने 50 ओवर में चार विकेट पर 343 रन बनाए.

TRENDING NOW

169 रन पर सिमटी आयरलैंड की टीम

लिजाड विलियमस की अगुआई में साउथ अफ्रीका के गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से आयरलैंड की टीम 30.3 ओवर में 169 रन के स्कोर पर ढेर हो गई. क्रेग यंग (29 रन नाबाद) आयरलैंड के टॉप स्कोरर रहे. लिजाड विलियमस ने तीन विकेट चटकाए. लुंगी एनगिडी को भी दो सफलता मिली.