×

रविन्द्र जडेजा के पांचवी बार 'पांच विकेट' लेने पर ट्विटर प्रतिक्रिया

विरेन्द्र सहवाग ने अपने अंदाज में दी जडेजा को बधाई

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - September 24, 2016 2:52 PM IST

jadeja

भारत न्यूजीलैंड टेस्ट के तीसरे दिन भारतीय गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन कर न्यूजीलैंड की पारी को 262 रनों पर रोक दिया। जडेजा ने पांच विकेट लेकर भारतीय टीम की मैच में वापसी कराई। वहीं सोशल मीडिया पर भी जडेजा के पांच विकेट लेन पर ट्वीट्स की बाढ़ आ गई। लोगों ने जडेजा की गेंदबाजी की तारीफ की तो कई लोगों पहले दिन की खराब बल्लेबाजी न दोहराने की नसीहत दे डाली।

वीरेन्द्र सहवाग ने भी सर जडेजा को पांच विकेट लेने पर बधाई। वीरू ने कहा कि सर जडेजा उसका नाम है, पांच विकेट लेना उसका काम है। 5 विकेट लेने पर बधाई, शत शत नमन।

दिव्या भाटिया ने लिखा कि कुछ बेवकूफ अब भी सोचते है कि जडेजा टीम मे क्यों है।
वहीं एक यूजर ने लिखा कि जडेजा ने हैट्रिक को नहीं हैट्रिक ने सर जडेजा को मिस कर दिया है। बेचारी हैट्रिक..
वहीं एन्ड्रयू नाम के एक यूजर ने लिखा कि घरेलू मैदान पर जडेजा का एवरेज कमाल का है।
अंकित पांडे ने लिखा कि जडेजा ने 18 मैच में 76 विकेट लिए हैं यह आश्चर्यजनक आंकड़े हैं।
एक यूजर ने भारतीय टीम की बल्लेबाजी का मजाक उड़ाते हुए लिखा कि इस समय रोहित और जडेजा यही मांग रहे होंगे कि आज बैटिंग न करनी पड़े।

TRENDING NOW

अब ये देखना होगा कि क्या भारत इस बढ़त को बनाए रख पाती है या नहीं। पहले दिन की खराब बल्लेबाजी को इंडिया दोहराना नहीं चाहेगी। रोहित शर्मा के पास आज एक औऱ मौका है कप्तान कोहली के निर्णय को सही साबित करने का।