×

आर अश्विन पर बरसे दिग्‍गज, सुनाई खरी-खोटी

पंजाब ने इस मुकाबले को 14 रन से अपने नाम किया।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - March 26, 2019 11:28 AM IST

इंडियन टी-20 लीग के 12वें सीजन के शुरू हुए अभी कुछ ही दिन हुए हैं कि विवाद ने भी पैर पसारने शुरू कर दिए हैं।

पढ़ें: स्‍कूप शॉट लगाना मैंने अपने डैड को देखकर सीखा : सरफराज खान

दरअसल, पंजाब और राजस्‍थान की टीमें सोमवार को आमने-सामने थीं। राजस्‍थान की टीम पंजाब की ओर से रखे गए 185 रन के लक्ष्‍य का पीछा कर रही थी। राजस्‍थान की ओर से ओपनर जोस बटलर अपने चौके और छक्‍के से दर्शकों का खूब मनोरंजन कर रहे थे।

13वें ओवर की पांचवी गेंद पर जब  आर अश्विन रनअप के लिए आए तो उनके गेंद फेंकने से पहले ही बटलर रन लेने के लिए अपना क्रीज छोड़ चुके थे। उसी वक्त अश्विन ने बटलर को बाहर देखकर नॉन स्ट्राइक के स्टंप्स उड़ा दिए। इस तरह बटलर को पवेलियन वापस जाना पड़ा।

पढ़ें: लगातार 2 वनडे हार के बाद पाक कप्‍तान ने किया टीम का बचाव

बटलर जब रन आउट हुए उस समय वो 43 गेंदों पर 69 रन बनाकर बल्‍लेबाजी कर रहे थे। बटलर के आउट दिए जाने के बाद अश्विन को दिग्‍गज क्रिकेटर्स जमकर लताड़ रहे हैं। इसमें शेन वॉर्न भी शामिल हैं।

TRENDING NOW

सोशल मीडिया पर फैंस भी अश्विन को आड़े हाथों ले रहे हैं।