This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
पृथ्वी शॉ के दोनों पारियों में फेल होने के बाद अब इस युवा ओपनर को दूसरे टेस्ट में शामिल करने की उठी मांग
वेलिंगटन टेस्ट की पहली पारी में 14 जबकि दूसरी पारी में 16 रन बनाकर आउट हुए युवा ओपनर पृथ्वी शॉ.
Written by Kamlesh Rai
Last Published on - February 23, 2020 2:21 PM IST

भारतीय क्रिकेट टीम इस समय न्यूजीलैंड में मेजबान टीम के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है. पहले टेस्ट में भारतीय बल्लेबाज उछाल वाली पिच पर संघर्ष करते हुए दिखाई दे रहे हैं. टीम की खराब बल्लेबाजी को देख भारतीय फैंस जमकर आलोचना कर रहे हैं. युवा ओपनर पृथ्वी शॉ दोनों पारियों में सस्ते में आउट होकर पवेलियन लौट गए. ऐसे में फैंस टीम मैनेजमेंट से पृथ्वी की जगह शुबमन गिल को दूसरे टेस्ट के लिए प्लेइंग इलेवन में शामिल करने की बात कर रहे हैं. सीरीज का दूसरा और अंतिम टेस्ट मैच 29 फरवरी से क्राइस्टचर्च के हेगले ओवल में खेला जाएगा.
न्यूजीलैंड में 300 विकेट हासिल करने वाले टिम साउदी पहले गेंदबाज बने, डेनियल विटोरी को पीछे छोड़ा
पहला टेस्ट शुरू होने से पहले भी ये चर्चा का विषय था कि मयंक अग्रवाल के साथ पारी की शुरुआत पृथ्वी शॉ करेंगे या शुबमन गिल. शुबमन को चोटिल रोहित शर्मा की जगह टेस्ट टीम में जगह दी गई है. उनके लिए ये बड़ा मौका है. फैंस ने दूसरे टेस्ट में शुबमन को टॉप ऑर्डर में उतारने की बात कर रहे हैं. उन्होंने हाल में अनधिकृत टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड ए के खिलाफ दोहरा शतक लगाया था. ऐसे में पहले टेस्ट में उनका ओपन करना तय माना जा रहा था लेकिन पृथ्वी शॉ को मौका दिया गया.
इशांत ने 11वीं बार 5 विकेट हॉल किया अपने नाम, जहीर खान के रिकॉर्ड की बराबरी की
पृथ्वी ने वेलिंगटन टेस्ट की पहली पारी में 14 जबकि दूसरी पारी में 16 रन बनाए. पहली पारी में उन्हें ट्रेंट बोल्ट ने टॉम लैथम के हाथों कैच कराया जबकि दूसरी पारी में टिम साउदी ने अपना शिकार बनाया. दोनों पारियों में फेल होने के बाद फैंस अब नहीं चाहते कि पृथ्वी को दूसरे टेस्ट में मौका मिले.
Why India constantly giving chance to Prithvi Shaw why not shubhman gill
DISAPPOINTING— Sharik Ali (@SharikThe) February 23, 2020
I think Shubman Gill is best option in place of Prithvi Shaw for tests. #starsportsindia #NZvIND
— Vishal Thakur (@VishalT1995) February 23, 2020
Prithvi shaw bhai unfit hai . Dear @BCCI @SGanguly99 please remove Ravi Shastri @RaviShastriOfc because of favoritism in selection.
Shubman gill should be in next test match.— punter (@djdjftiroeldske) February 23, 2020
Gill is better than Shaw why not play opan in gill
— Hasmuddin (@Hasmudd33820324) February 23, 2020
Shouldn’t @SubhmanG Given a chance in place of Prithvi Shaw considering that he has a Good Batting Technique as Compared to Shaw in Swinging Conditions?#askstar @StarSportsIndia
— Rohit Giri (@RohitGi18) February 23, 2020
@RealShubmanGill has the 2nd Best FC batting average after sir Don Bradman. and still he’s waiting for his International debut
It’s strange that India with so much of batting riches could only find someone like Prithvi Shaw who has so many technical flaws in his batting #NZvsIND pic.twitter.com/PCmUXluYUk
— Ashutosh Nevse (@iamAshu_N) February 23, 2020
TRENDING NOW
पृथ्वी ने चोट के बाद हाल में टीम में वापसी की है। इससे पहले वह चोट और डोपिंग में फेल होने के कारण टीम से लंबे समय से बाहर थे. हालांकि फिट होने के बाद उन्होंने घरेलू क्रिकेट में ढेरों रन बनाए.