अभी संन्यास नहीं लेंगे क्रिस गेल, दो और विश्व कप खेलने का इरादा
वेस्टइंडीज के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल का कहना है कि वो 45 साल से पहले संन्यास के बारे में नहीं सोचेंगे।
क्रिकेट जगत के यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल ने ऐलान कर दिया है कि वो फिलहाल संन्यास लेने के मूड में नहीं हैं। बल्कि गेल का इरादा अगले दो विश्व कप टूर्नामेंट में खेलने का है।
एएनआई से बातचीतम में इस विस्फोटक विंडीज बल्लेबाज ने कहा, "हां, अभी रिटायरमेंट लेने की कोई योजना नहीं है। मेरा विश्वास है कि मेरे पास अब भी पांच साल बचे हैं, इसलिए 45 साल से पहले कोई संभावना नहीं है। और हां, दो और विश्व कप बाकी है।"
गेल 2021 में भारत में होने वाले टी20 विश्व कप और 2021 में ऑस्ट्रेलिया में आयोजित होने वाले टी20 टूर्नामेंट में हिस्सा लेना चाहते है। दरअसल क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को 2020 में टी20 विश्व कप आयोजन करना था लेकिन कोरोना वायरस की वजह से इस टूर्नामेंट को 2022 तक के लिए स्थगित कर दिया था।
41 साल के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज ने अल्टीमेट क्रिकेट चैलेंज (UKC) टूर्नामेंट के प्रमोशन के दौरान ये बयान दिया। 16 मैचों का ये टूर्नामेंट नए और अनोखे नियमों के तहत खेला जाएगा। जहां दो खिलाड़ियों के बीच 15 गेंदो की चार-चार पारियों का मुकाबला होगा। एक मैच जीतने पर खिलाड़ी को दो अंक दिए जाएंगे और आखिरी में सर्वाधिक अंकों वाला दावेदार सीरीज जीत जाएगा।
इस नए फॉर्मेट में गेल ने कहा, "मुझे लगता है कि ये खेल का नया और उत्साहित करने वाले कॉन्सेप्ट है। लेकिन मैं फिर कहूंगा कि आप सब कुछ नहीं जानते लेकिन साथ ही ये कई मायनों में शानदार है और आप इससे आसानी से जुड़ सकते हैं।"
COMMENTS