×

यशस्‍वी का शतक, भारत ने नेपाल को हरा अंडर-19 एशिया कप में जीत से की शुरुआत

भारत ने अंडर-19 एशिया कप में जीत से की शुरुआत।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - September 29, 2018 4:10 PM IST

सलामी बल्‍लेबाज यशस्‍वी जयसवाल (104) की शतकीय पारी और सिमरन सिंह (82) के अर्धशतक की बदौलत भारत ने अंडर-19 एशिया कप के तहत खेले गए अपने पहले मुकाबले में नेपाल को 171 रन से रौंद दिया।

भारत की ओर से रखे गए 305 रन के लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी नेपाल की टीम 36.5 ओवर में 133 रन पर ऑलआउट हो गई। उसकी ओर से कप्‍तान आसिफ शेख 25 रन बनाकर शीर्ष स्‍कोरर रहे।

नेपाल की आधी टीम 103 रन पर पवेलियन लौट चुकी थी। भारत की ओर से हर्ष त्‍यागी और सिद्ार्थ देसाई ने 3-3 विकेट लिए जबकि मोहित जांगड़ा के खाते में दो विकेट गए।

इससे पहले भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट पर 304 रन बनाए। ओपनर जयसवाल और देवदत्‍त ने पहले विकेट पर 83 रन की साझेदारी कर भारत को शानदार शुरुआत दिलाई।

पाकिस्‍तान ने हांगकांग को 9 विकेट से हराया

एक अन्‍य मैच में पाकिस्‍तान ने हांगकांग को 9 विकेट से पराजित कर दिया।

हांगकांग की टीम 33 ओवर में 77 रन पर ढेर हो गई थी। इसके बाद पाकिस्‍तान ने 14.4 ओवर में एक विकेट पर 78 रन बनाकर मैच जीत लिया।

पाक की ओर से मोहम्‍मद मो‍हसिन खान ने सबसे अधिक 32 रन बनाए।

अफगानिस्‍तान ने यूएई को 5 विकेट से हराया

TRENDING NOW

अफगानिस्‍तान ने यूएई को 5 विकेट से हरा दिया। यूएई की टीम 140 रन पर ढेर हो गई थी। 141 रन के लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी अफगानिस्‍तान की टीम 27 ओवर में 5 विकेट पर 144 रन बनाकर मैच अपने कब्‍जे में कर लिया।