×

आईसीसी अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप: भारत ने अपने पहले मैच में श्रीलंका को 90 रन से रौंदा

प्रियम गर्ग की अगुआई वाली टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 4 विकेट पर 297 रन बनाए थे

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - January 19, 2020 10:29 PM IST

रिकॉर्ड 5वीं बार चैंपियन बनने के इरादे से दक्षिण अफ्रीका पहुंची भारतीय टीम ने आईसीसी अंडर 19 क्रिकेट वर्ल्ड कप में धमाकेदार शुरुआत की है. ‘खिताब बचाओ अभियान’ के तहत प्रियम गर्ग की अगुआई वाली इंडिया अंडर 19 टीम ने अपने पहले मैच में ही श्रीलंका को 90 रन से रौंद दिया.

भारत ने 50 ओवर में 4 विकेट पर 297 रन बनाए थे 

रविवार को खेले गए इस मुकाबले में भारतीय टीम ने श्रीलंका की ओर से पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद निर्धारित 50 ओवर में 4 विकेट पर 297 रन बनाए. भारत की ओर से तीन बल्लेबाजों ने अर्धशतकीय पारी खेली. ओपनर यशस्वी जायसवाल ने 59 जबकि प्रियम गर्ग ने 56 रन की पारी खेली वहीं उप कप्तान ध्रुव जुरेल ने नाबाद 52 रन का योगदान दिया.

मैन ऑफ द मैच सिद्धेश वीर ने 27 गेंदों पर खेली नाबाद 44 रन की पारी 

सिद्धेश वीर ने 27 गेंदों पर नाबाद 44 रन की पारी खेली. उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया. यशस्वी ने अपनी अर्धशतकीय पारी में 74 गेंदें पर 8 चौके लगाए जबकि प्रियम ने 72 गेंदों पर 2 चौके लगाए. जुरेल ने 70 गेंदों पर 3 चौके और एक छक्का जड़ा.

श्रीलंका अंडर-19 की ओर से अशियान डेनियल, कविंदू नधीशन, दिलशान मधुशांका और अम्शी डि सिल्वा ने एक-एक विकेट लिए.

श्रीलंका की ओर से कप्तान धनंजय ने सर्वाधिक 50 रन बनाए 

298 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम 45.2 ओवर में 207 रन पर ढेर हो गई. उसकी ओर से कप्तान निपुन धनंजय परेरा ने 50 और रविन्दु रसांथा ने 49 रन बनाए.

मौजूदा चैंपियन भारत की ओर से आकाश सिंह, सिद्धेश वीर और रवि बिश्नोई ने 2-2 विकेट चटकाए. कार्तिक त्यागी, जायसवाल और सुशांत मिश्रा ने एक-एक विकेट लिया. भारतीय टीम 21 जनवरी को जापान से भिड़ेगी.

TRENDING NOW