×

प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट यशस्वी जायसवाल बोले-दक्षिण अफ्रीकी विकेटों पर मैंने खूब एंज्वॉय किया

आईसीसी अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड के फाइनल में ओपनर यशस्वी ने बांग्लादेश के खिलाफ 88 रन की पारी खेली.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - February 9, 2020 11:41 PM IST

दक्षिण अफ्रीका में खेले गए आईसीसी अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप 2020 में भारतीय सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल के बल्ले ने जमकर रन बरसाए. यशस्वी ने इस टूर्नामेंट के 6 मैचों में 400 रन बनाए. यशस्वी को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया.

U19 World Cup Final : भारत को 3 विकेट से हरा बांग्लादेश पहली बार बना अंडर-19 क्रिकेट का सरताज

बांग्लादेश के खिलाफ फाइनल मुकाबले में यशस्वी ने 88 रन की पारी खेली बावजूद टीम इंडिया को हार मिली. बांग्लादेश ने भारत को बारिश से प्रभावित खिताबी मुकाबले में डकवर्थ लुइस नियम के तहत 3 विकेट से पराजित कर दिया.

प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुने गए यशस्वी जायसवाल ने कहा, ‘ मैंने इस टूर्नामेंट का जमकर लुत्फ उठाया. दक्षिण अफ्रीका में मुझे इन विकेटों पर खेलने का अच्छा अनुभव मिला. वास्तव में मैंने बहुत एंज्वॉय किया. मुझे अपने गेम खेलने की जरूरत थी और मैंने वैसा ही किया.’

यशस्वी ने मौजूदा टूर्नामेंट में 4 अर्धशतक और 1 शतक लगाए. उन्होंने सेमीफाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ शानदार शतक लगाया. टूर्नामेंट में कुल 3 विकेट भी अपने नाम किए.

U19 World Cup Final : शतक से चूकने के बावजूद यशस्वी जायसवाल ने बना डाला ये बड़ा रिकॉर्ड

TRENDING NOW

भारत ने रविवार को खेले गए फाइनल में 177 रन बनाए थे. भारत की ओर से सिर्फ 3 बल्लेबाज ही दहाई का आंकड़ा छू सके. उसने अपने 7 विकेट महज 17 रन के भीतर गंवा दिए.