×

U19 WC 2022, IND vs ENG: MS Dhoni के अंदाज में मैच Dinesh Bana जिताया खिताब, इस मामले में कर ली बराबरी

ICC Under 19 World Cup 2022 England U19 vs India U19, भारत ने अंडर-19 विश्व कप-2022 अपने नाम कर लिया है. विकेटकीपर-बल्लेबाज दिनेश बाना (Dinesh Bana) ने अंतिम गेंद पर छक्के के साथ देश को पांचवां खिताब दिलाया. इसी के साथ उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी की बराबरी कर ली है.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - February 6, 2022 8:44 AM IST

ICC Under 19 World Cup 2022, England U19 vs India U19 Final: भारत की अंडर-19 टीम ने विश्व कप खिताब अपने नाम कर लिया है. भारत ने 5 फरवरी को एंटीगुआ में खेले गए फाइनल मैच में इंग्लैंड को 4 विकेट से शिकस्त दी. इस मुकाबले की अंतिम दो गेंदों पर दिनेश बाना (Dinesh Bana) बाना ने छक्के जड़े. दिनेश बना ने ना सिर्फ महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के अंदाज में भारत को विश्व कप जिताया, बल्कि खुद माही की बराबरी भी कर ली. बीते 11 साल में पहली बार ऐसा हुआ है, जब किसी भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज ने छक्के के साथ आईसीसी खिताब सील किया. इससे पहले धोनी ने वनडे विश्व कप-2011 में ऐसा किया था. अंडर-19 विश्व कप-2022 के अंतिम छक्के को दिनेश बाना ने ठीक उसी लॉन्ग ऑन एरिया में जड़ा, जहां धोनी ने 2011 के वर्ल्ड कप फाइनल मुकाबले में जड़ा था.

दिनेश बाना ने अपनी छोटी से पारी में महज 5 गेंदें खेलीं और नाबाद 13 रन बनाए, लेकिन बाना ने उस मौके से टीम को जीत लिया, जब मुकाबला काफी रोमांचक हो चुका था और इंग्लैंड मुकाबले में वापसी करने लगा था.

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने भारतीय टीम के हर सदस्य के लिये बीसीसीआई ने 40 लाख रुपये और सहयोगी स्टाफ के लिए 25 लाख रुपये पुरस्कार की घोषणा की है. बोर्ड अध्यक्ष सौरव गांगुली ने ट्वीट किया, “अंडर 19 टीम और सहयोगी स्टाफ और चयनकर्ताओं को इतने शानदार तरीके से विश्व कप जीतने के लिए बधाई… हमारे द्वारा 40 लाख के नकद पुरस्कार की घोषणा प्रशंसा का एक छोटा सा प्रतीक है, लेकिन उनके प्रयास इससे परे है… शानदार खेल.”

एंटीगुआ में खेले गए फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए महज 189 रन पर सिमट गई. इंग्लैंड के लिए जेम्स रेव ने 95 रन बनाए, जबकि जेम्स सेल्स ने 34 रन की पारी खेली. भारत की ओर से राज बावा ने 5 और रवि कुमार ने 4 शिकार किए.

TRENDING NOW

इसके जवाब में भारतीय टीम ने 47.4 ओवर में जीत हासिल कर ली. भारत की ओर से शेख रशीद और निशांत संधु ने 50-50 रन की पारी खेली, जबकि राज बावा ने 35 रन बनाए. इंग्लैंड की ओर से जोशुआ बॉयडन, जेम्स सेल्स और थॉमस एसपिनवॉल ने 2-2 शिकार किए.