Advertisement

PCB को राहत; यूएई ने PSL के खिलाड़ियों और प्रसारणकर्मियों को वीजा जारी किया

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड कोविड की वजह से स्थगित हुए पाकिस्तान सुपर लीग के छठें सीजन के बाकी मैचों का आयोजन यूएई में करेगा।

PCB को राहत; यूएई ने PSL के खिलाड़ियों और प्रसारणकर्मियों को वीजा जारी किया
Updated: May 27, 2021 10:41 AM IST | Edited By: Gunjan Tripathi

बुधवार को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने ऐलान किया कि यूएई के अधिकारियों ने अबु धाबी में होने वाले पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के मैचों के लिए खिलाड़ियों और प्रसारणकर्मियों को वीजा जारी कर दिया है।

पीसीबी ने पुष्टि की कि यूएई के अधिकारियों ने 25 भारतीय नागरिकों को भी भारत से अबु धाबी की यात्रा करने के लिए वीजा जारी किया है जो प्रसारणकर्मियों की टीम का हिस्सा हैं।

दक्षिण अफ्रीका के 26 लोगों को भी वीजा जारी किया गया है जिसमें खिलाड़ी और तकनीकी स्टाफ शामिल है। दक्षिण अफ्रीकी दल में फाफ डुप्लेसिस, डेविड मिलर, रिली रोसेयु, केमरन डेलपोर्ट, माइकल स्मिथ और हर्शल गिब्स जैसे खिलाड़ी शामिल हैं।

पीसीबी ने बयान में कहा, ‘‘जो सभी खिलाड़ी, अधिकारी और कर्मचारी 27 मई दोपहर दो बजे तक अपने होटल पहुंच जाएंगे उनके संदर्भ में माना जाएगा कि उन्होंने पृथकवास शुरू कर दिया है।’’

पीसीबी की सभी छह फ्रेंचाइजियों के लगभग 233 खिलाड़ियों और अपने कर्मचारियों को चार्टर्ड विमान में ला रहा है जिससे कि पीएसएल के बाकी बचे 20 मैचों का आयोजन हो सके। इन मैचों को छह से 20 जून के बीच खेले जाने की संभावना है।

कराची और लाहौर के होटल में रुके खिलाड़ियों ने पिछले तीन दिन में दो कोविड टेस्ट कराए है, जिनका नतीजा निगेटिव रहा है। पीसीबी ने 370 लोगों के लिए यूएई वीजा का आवेदन किया था, जिसमें खिलाड़ियों, अधिकारियों के साथ ब्रॉडकास्टिंग टीम के सदस्य शामिल हैं।

Advertisement

LIVE SCOREBOARD

Advertisement