×

PCB को राहत; यूएई ने PSL के खिलाड़ियों और प्रसारणकर्मियों को वीजा जारी किया

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड कोविड की वजह से स्थगित हुए पाकिस्तान सुपर लीग के छठें सीजन के बाकी मैचों का आयोजन यूएई में करेगा।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - May 27, 2021 10:41 AM IST

बुधवार को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने ऐलान किया कि यूएई के अधिकारियों ने अबु धाबी में होने वाले पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के मैचों के लिए खिलाड़ियों और प्रसारणकर्मियों को वीजा जारी कर दिया है।

पीसीबी ने पुष्टि की कि यूएई के अधिकारियों ने 25 भारतीय नागरिकों को भी भारत से अबु धाबी की यात्रा करने के लिए वीजा जारी किया है जो प्रसारणकर्मियों की टीम का हिस्सा हैं।

दक्षिण अफ्रीका के 26 लोगों को भी वीजा जारी किया गया है जिसमें खिलाड़ी और तकनीकी स्टाफ शामिल है। दक्षिण अफ्रीकी दल में फाफ डुप्लेसिस, डेविड मिलर, रिली रोसेयु, केमरन डेलपोर्ट, माइकल स्मिथ और हर्शल गिब्स जैसे खिलाड़ी शामिल हैं।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला डे-नाइट टेस्ट खेलने को उत्साहित हैं स्मृति मंधाना

पीसीबी ने बयान में कहा, ‘‘जो सभी खिलाड़ी, अधिकारी और कर्मचारी 27 मई दोपहर दो बजे तक अपने होटल पहुंच जाएंगे उनके संदर्भ में माना जाएगा कि उन्होंने पृथकवास शुरू कर दिया है।’’

पीसीबी की सभी छह फ्रेंचाइजियों के लगभग 233 खिलाड़ियों और अपने कर्मचारियों को चार्टर्ड विमान में ला रहा है जिससे कि पीएसएल के बाकी बचे 20 मैचों का आयोजन हो सके। इन मैचों को छह से 20 जून के बीच खेले जाने की संभावना है।

TRENDING NOW

कराची और लाहौर के होटल में रुके खिलाड़ियों ने पिछले तीन दिन में दो कोविड टेस्ट कराए है, जिनका नतीजा निगेटिव रहा है। पीसीबी ने 370 लोगों के लिए यूएई वीजा का आवेदन किया था, जिसमें खिलाड़ियों, अधिकारियों के साथ ब्रॉडकास्टिंग टीम के सदस्य शामिल हैं।