×

KKR ने किया था रिलीज, GT ने मोटी रकम देकर खरीदा, रणजी में कहर बरपा रहा है यह गेंदबाज

Umesh yadav performance in Ranji trophy: उमेश यादव ने तीन मैच की छह इनिंग में 18 विकेट लिए हैं. उन्होंने 3.32 की इकोनॉमी से गेंदबाजी की है.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - January 30, 2024 9:29 PM IST

नई दिल्ली. भारत में घरेलू क्रिकेट की सबसे बड़ी प्रतियोगिता रणजी ट्रॉफी के मुकाबले खेले जा रहे हैं, जहां कई खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से काफी प्रभावित किया है. टीम इंडिया से बाहर चल रहे उमेश यादव भी रणजी ट्रॉफी में अपनी गेंदबाजी से कहर बरपा रहे हैं. विदर्भ की तरफ से खेलते हुए उमेश यादव ने तीन मैच की छह इनिंग में 18 विकेट लिए हैं. उन्होंने 3.32 की इकोनॉमी से गेंदबाजी की है. अपने इस प्रदर्शन से उन्होंने टीम इंडिया में वापसी का दरवाजा खटकाया है.

रणजी ट्रॉफी में कहर बरपा रहे हैं उमेश यादव

उमेश यादव ने भारत के लिए आखिरी मुकाबला जून 2023 में खेला था, वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में टीम का हिस्सा थे. इसके बाद से वह लगातार टीम से बाहर हैं. टीम इंडिया से बाहर होने के बाद रणजी ट्रॉफी में उमेश यादव की गेंदें आग उगल रही हैं. उन्होंने सर्विस के खिलाफ खेले गए पहले मुकाबले में कुल 5 विकेट झटके थे, वहीं सौराष्ट्र के खिलाफ मैच में कुल सात विकेट झटके. वहीं झारखंड के खिलाफ मैच में एक बार फिर उन्होंने कहर बरपाया और छह विकेट अपने नाम किए. इस प्रदर्शन से उन्हें टीम में वापसी के लिअ दावेदारी की है.

उमेश अब तक भारत के लिए 57 टेस्ट, 75 वनडे और 9 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. टेस्ट में उमेश यादव के नाम 170, वनडे में 106 और टी20 में 12 विकेट है.

TRENDING NOW

आईपीएल 2024 में जीटी से खेलते दिखेंगे उमेश

उमेश यादव आईपीएल 2023 में केकेआर का हिस्सा थे, मगर उन्होंने अपने प्रदर्शन से निराश किया था, जिसके बाद केकेआर ने उन्हें आईपीएल 2024 ऑक्शन से पहले रिलीज कर दिया. उमेश यादव आईपीएल 2024 ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले उन्हें खरीदने के लिए जमकर बोली लगाई, मगर इसके बाद इसमें गुजरात टाइटंस की एंट्री हुई और गुजरात ने 5.80 करोड़ में अपनी टीम के साथ जोड़ा. आईपीएल में 141 मुकाबले में उनके नाम 136 विकेट है.