×

IPL 2024: उमेश यादव के नाम बड़ी उपलब्धि, एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया

उमेश यादव ने पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन को अपने स्पेल के पहले ओवर की पहली बॉल पर शिकार बनाया. पंजाब किंग्स के खिलाफ उमेश यादव का यह 34वां विकेट है, इसके साथ ही उनके नाम रिकॉर्ड दर्ज हो गया.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - April 4, 2024 10:41 PM IST

अहमदाबाद. आईपीएल 2024 में गुजरात टाइटंस के गेंदबाज उमेश यादव के नाम बड़ा रिकॉर्ड दर्ज हुआ. पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में शिखर धवन का विकेट लेकर उमेश यादव आईपीएल में किसी एक टीम के सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए. उन्होंने मोहित शर्मा को पीछे छोड़ा.

अनुभवी गेंदबाज उमेश यादव ने पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन को अपने स्पेल के पहले ओवर की पहली बॉल पर शिकार बनाया. पंजाब किंग्स के खिलाफ उमेश यादव का यह 34वां विकेट था. आईपीएल में यह एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट है. उमेश यादव से पहले मोहित शर्मा के नाम मुंबई इंडियंस के खिलाफ 33 विकेट लेने का रिकॉर्ड था.

आईपीएल में किसी एक टीम के खिलाफ सर्वाधिक विकेट

34 – उमेश यादव VS PBKS
33- मोहित शर्मा VS MI
33- सुनील नरेन VS PBKS
33- ड्वेन ब्रावो VS MI
32- भुवनेश्वर कुमार VS KKR
31- लसिथ मलिंगा VS CSK

TRENDING NOW

आईपीएल ऑक्शन में 5.80 करोड़ में गुजरात ने खरीदा था

36 साल के उमेश यादव आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स, कोलकाता नाइटराइडर्स, आरसीबी का भी प्रतिनिधित्व किया है. आईपीएल के 145 मैच में उनके नाम 140 विकेट है. उमेश यादव के लिए घरेलू सीजन भी जबरदस्त रहा है. आईपीएल 2024 के ऑक्शन में गुजरात टाइटंस ने उमेश यादव को 5.80 करोड़ में खरीदा था. आईपीएल 2024 में उन्होंने मुंबई इंडियंस के खिलाफ दो विकेट चटकाए थे. इस सीजन अब तक उनके नाम चार विकेट है.