×

VIDEO: उमरान मलिक ने बांग्लादेशी बल्लेबाज पर ढाया कहर, 151 KMPH की रफ्तार से उखाड़ा स्टम्प

भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे दूसरे वनडे मुकाबले में उमरान मलिक ने एक बार फिर अपनी रफ्तार का लोहा मनवाया। उमरान ने अपने दूसरे ही ओवर में बांग्लादेशी बल्लेबाज को अपनी रफ्तार से चारों खाने चित कर दिया।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - December 7, 2022 3:18 PM IST

भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे दूसरे वनडे मुकाबले में उमरान मलिक ने एक बार फिर अपनी रफ्तार का लोहा मनवाया। उमरान ने अपने दूसरे ही ओवर में बांग्लादेशी बल्लेबाज को अपनी रफ्तार से चारों खाने चित कर दिया। उमरान की रफ्तार का शिकार बनने वाले बल्लेबाज रहे नजमुल हुसैन शंटो जो 151 किमी. प्रति घंटा की रफ्तार वाली गेंद के आगे कुछ नहीं कर सके और अपना विकेट गंवा दिया।

उमरान मलिक ने राउंड द विकेट से गेंदबाजी करते हुए गोली की रफ्तार वाली गेंद से नजमुल हुसैन को क्लीन बोल्ड किया। गेंद की रफ्तार इतनी तेज थी कि नजमुल कुछ समझ पाते, उससे पहले ही उनका ऑफ स्टंप उखड़ गया। नजमुल (21) के रुप में भारत को तीसरी बड़ी सफलता मिली। उमरान मलिक के इस शानदार विकेट का वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

नजमुल का विकेट भले ही उमरान के खाते में गया लेकिन सबस ज्यादा खुशी मोहम्मद सिराज को हुई। दरअसल, नजमुल आउट होने से कुछ देर पहले ही 8वें ओवर में मोहम्मद सिराज से भिड़ते नजर आए थे। ऐसे में उमरान के इस विकेट ने सिराज को थोड़ी राहत देने का काम तो किया ही होगा।