भारत और श्रीलंका के बीच ढाका में खेले जा रहे अंडर-19 एशिया कप के फाइनल मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 304/3 रन बनाए। टीम के लिए चार खिलाड़ियों ने अर्धशतकीय पारी खेली। आयुष बदोनी 52(28) ने 46वें ओवर में चार छक्के लगाए तो आखिरी ओवर में कप्तान प्रभसिमरन सिंह 65(37) तीन छक्के लगाकर 20 रन बटोरे।
तीन विकेट गिरने के बाद मैदान पर मौजूद प्रभसिमरन सिंह और आयुष ने 110 रनों की साझेदारी बनाई। दोनों नॉटआउट पवेलियन लौटे। भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। पहले विकेट के लिए यशस्वी जायसवाल 85(113) और अनुज रावत 57(79) ने 121 रन जोड़े। 26वें ओवर में अनुज रावत एलबीडब्ल्यू आउट हुए। जिसके बाद टीम के 180 रन के स्कोर पर यशस्वी भी एलबीडब्ल्यू आउट हो गए। देवदत भी 31 रन बनाकर आउट हो गए।
194 रन पर तीन विकेट गिरने के बाद कप्तान और आयुष बदोनी ने मोर्चा संभाला। कप्तान ने अपनी पारी में तीन चौके और चार छक्के लगाए। उन्होंने 50वें ओवर में तीन छक्के लगाकर टीम के स्कोर को 300 से पार पहुंचाया। आयुष ने भी दो चौके और पांच छक्कों की मदद से 28 गेंद पर 52 रन की पारी खेली।
दूसरी ओर श्रीलंका की गेंदबाजी फीकी नजर आई। श्रीलंकाई कप्तान ने विकेट लेने के लिए सात खिलाड़ियों को गेंदबाजी अटैक पर लगाया, लेकिन तीन खिलाड़ी ही महज एक-एक विकेट निकाल सके।