×

दुबई टेस्ट: मोहम्मद हफीज का शानदार शतक, पहले दिन पाकिस्तान 255/3

पाकिस्तानी बल्लेबाज मोहम्मद हफीज ने 126 रनों की पारी खेली।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - October 7, 2018 6:56 PM IST

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दुबई टेस्ट के पहले दिन पाकिस्तान टीम ने तीन विकेट के नुकसान पर 255 रन जोड़े। पाक टीम की ओर से मोहम्मद हफीज ने 126 रनों की शानदार पारी खेली। दिन के पहले दो सेशन में पाक टीम ने एक भी विकेट नहीं खोया लेकिन आखिरी सेशन में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने अच्छी वापसी की।

चायकाल के बाद ऑस्ट्रेलिया को पहली सफलता नाथन लॉयन ने दिलाई। उन्होंने 76 रन बनाकर खेल रहे इमाम उल हक को विकेट के पीछे कैच आउट कराया। जिसके बाद शतक बनाकर खेल रहे हफीज पीटर सिडल की गेंद पर एलबीडबल्यू आउट हो गए। दिन का आखिरी विकेट जॉन हॉलैंड के नाम रहा। हॉलैंड ने अजहर अली (18) को मिचेल स्टार्क के हाथों कैच आउट कराया। तेज गेंदबाज स्टार्क को पहले दिन कोई सफलता नहीं मिली।

टी रिपोर्ट: पहले दिन दोनों सेशन पाकिस्तान टीम के नाम रहे। लंच तक बिना विकेट खोए 89 रन बनाने के बाद पाक टीम ने चायकाल तक 199 रनों का स्कोर खड़ा कर दिया। दो साल बाद टीम में वापसी कर रहे मोहम्मद हफीज ने 186 गेंदो पर 113 रनों की शानदार पारी खेली, वहीं इमाम उल हक ने भी 75 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया टीम को अब भी एक विकेट की तलाश है।

लंच रिपोर्ट: दुबई टेस्ट के पहले दिन लंच तक पाकिस्तान टीम ने बिना कोई विकेट खोए 89 रन जोड़ लिए हैं। पाक टीम के सलामी बल्लेबाज मोहम्मद हफीज और इमाम उल हक ने पहले विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी बनाई है। इमाम जहां 36 रन बनाकर खेल रहे हैं, वहीं हफीज 48 रन बनाकर अर्धशतक के करीब हैं।

ऑस्ट्रेलिया ने पीटर सिडल और मिचेल स्टार्क के साथ अटैक की शुरुआत और फिर नाथन लॉयन और जॉन हॉलैंड को ले आए। लॉयन ने अच्छी गेंदबाजी की लेकिन स्टार्क और हॉलैंड के ओवरों में कई चौके-छक्के लगे।


पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है। पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है। ऑस्ट्रेलिया के टी-20 कप्तान एरोन फिंच का यह डेब्यू टेस्ट मैच है।

ऑस्ट्रेलिया की टीम के लिए आज के मैच में एरोन फिंच, ट्रेविस हेड और मार्नस लाबुशाग्ने इस मैच में डेब्यू कर रहे हैं। 2011 में टी-20 खेलने वाले एरोन फिंच को सात सात बाद टेस्ट खेलने का मौका दिया गया है।

कोच जस्टिन लैंगर ने मैच से पहले कहा था वह एरोन फिंच को टेस्ट में बल्लेबाजी करते देखना चाहते हैं। प्रैक्टिस मैच में फिंच ने शानदार ओपनिंग करते हुए संयम भरी बल्लेबाजी की थी। फिंच ने 94 बॉल खेलकर 54 रन की पारी खेली थी।

इस मैच से पहले क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने एरोन फिंच के डेब्यू की तस्वीर शेयर की थी।