×

बांग्‍लादेश को हरा अंडर-19 एशिया कप के फाइनल में पहुंचा भारत

भारत ने जीत के लिए 173 रनो का लक्ष्‍य दिया। जवाब में बांग्‍लादेश 170 रन पर ही ऑलआउट हो गया।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - October 4, 2018 8:49 PM IST

अंडर-19 एशिया कप में टीम इंडिया ने गुरुवार को बांग्‍लादेश को दो रन से मात देकर फाइनल में अपनी जगह पक्‍की कर ली। इस बेहद रोमांचक मुकाबले में भारत के लिए मोहित जांगड़ा और सिद्धार्थ देसाई ने तीन-तीन विकेट लिए। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम 49.3 ओवर में 172 रन पर आउट हो गई। यशस्वी जायसवाल ने 37 गेंदों पर 69 रन बनाए जबकि समीर चौधरी ने 36 और अनुज रावत ने 35 रन का योगदान दिया।

तेज गेंदबाज जांगड़ा और बाएं हाथ के स्पिनर देसाई की अच्छी गेंदबाजी से भारत कम स्कोर का बचाव करने में सफल रहा। इन दोनों ने शीर्ष क्रम के छह बल्लेबाजों में से पांच को पवेलियन भेजा जिससे बांग्लादेश की टीम 46.2 ओवर में 170 रन पर आउट हो गई। बांग्लादेश का स्कोर 20वें ओवर तक पांच विकेट पर 65 रन था लेकिन शमीम हुसैन (59) और विकेटकीपर अकबर अली (45) के बीच 74 रन की साझेदारी से वो यादगार जीत के करीब पहुंच गया।

बांग्लादेश का स्कोर 34 ओवर के बाद छह विकेट पर 139 रन था। उसे अंतिम 14.5 ओवर में 34 रन की दरकार थी और हुसैन क्रीज पर थे। भारतीय बल्लेबाजों ने हालांकि बांग्लादेशी बल्लेबाजों को आसानी से रन नहीं बनाने दिए। हुसैन 43वें ओवर में आठवें बल्लेबाज के रूप में आउट हुए जिससे बांग्लादेश की उम्मीदों का करारा झटका लगा।
इससे पहले भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही। बीच के ओवरों में भी तीन विकेट तेजी से निकल गए। भारत की तरफ से जायसवाल और रावत ने 66 और आयुष बडोनी (28) और चौधरी ने 59 रन की उपयोगी साझेदारियां की।

TRENDING NOW

(एजेंसी इनपुट के साथ)