Akhilesh Tripathi
पत्रकारिता में करियर की शुरुआत आर्यन टीवी (पटना) से हुई, फिर ईनाडु डिजीटल (ईटीवी हैदराबाद) में लगभग एक साल का ...Read More
Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - August 15, 2023 2:37 PM IST
अमेरिका की अंडर-19 टीम ने इतिहास रच दिया है. अंडर-19 मेंस वर्ल्ड कप क्वालिफायर मैच में अमेरिका ने अर्जेंटीना के खिलाफ 450 रन से जीत हासिल की है. अंडर-19 क्रिकेट में यह सबसे बड़ी जीत है. अमेरिका की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में आठ विकेट पर 515 रन बनाए थे, जिसके जवाब में अर्जेंटीना की टीम 19.5 ओवर में 65 रन पर ढेर हो गई. अमेरिका ने इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया के रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया है.
अमेरिका की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए रनों का पहाड़ा खड़ा कर दिया. भव्या मेहता ने सबसे ज्यादा 91 गेंद में 136 रन की पारी खेली, वहीं ऋषि रमेश ने 59 गेंद में 100 रन बनाए. अर्जुन महेश ने 44 गेंद में 67 रन, प्रणव चेट्टीपलायम ने 43 गेंद में 61 रन, अमोघ अरेपल्ली ने 30 गेंद में 48 रन और उत्कर्ष श्रीवास्तव ने 22 गेंद में 45 रन का योगदान दिया.
USA finish on a quite remarkable 515/8 from their 50 overs.
— USA Cricket (@usacricket) August 14, 2023
Major contributions from…
Bhavya Mehta 136 (91)
Rishi Ramesh 100 (59)
Arjun Mahesh 67 (44)
Pranav Chettipalayam 61 (43)
Scorecard: https://t.co/oJtrVpIljC
Photo: ICC/Peter Della Penna#WeAreUSACricket #ICCU19CWCQ pic.twitter.com/VhYwgXMM92
अमेरिका के लक्ष्य के जवाब में अर्जेंटीना की टीम अरिन नाडकर्नी की घातक गेंदबाजी के आगे 19.5 ओवर में 65 रन पर ऑल आउट हो गई. टीम के आठ बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं पार सके. अरिन नाडकर्नी ने छह ओवर में 21 रन देकर छह विकेट लिए. आर्यन सतीश को दो सफलता मिली.
A quite incredible day in Toronto for our U19 Men's team today.
— USA Cricket (@usacricket) August 15, 2023
– Total of 515/8
– Victory by 450 runs
– 2 individual centuries
– 211 run partnership
– Individual 6 wicket haul
Well done to the whole squad and the support staff.
Photos: ICC/Peter Della Penna pic.twitter.com/idsgteEhsE
अंडर-19 क्रिकेट टीम की सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड अब यूएसए के नाम हो गया है. इससे पहले यह रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के नाम था, जिसने साल 2022 में केन्या को 430 रन से मात दी थी.
यूएसए- 450 रन से जीत vs अर्जेंटीना- साल 2023
ऑस्ट्रेलिया- 430 रन से जीत vs केन्या- साल 2022
भारत- 326 रन से जीत vs युंगाडा- साल 2022
ऑस्ट्रेलिया- 311 रन से जीत vs पापुआ न्यू गिनी- साल 2018
श्रीलंका- 311 रन से जीत vs केन्या, साल 2018
वेस्टइंडीज- 301 रन से जीत vs स्कॉटलैंड, साल 2022
This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
Strictly Necessary Cookie should be enabled at all times so that we can save your preferences for cookie settings.
If you disable this cookie, we will not be able to save your preferences. This means that every time you visit this website you will need to enable or disable cookies again.