×

अमेरिका की टीम ने रचा इतिहास, 450 रन से जीत दर्ज कर ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड तोड़ा

अमेरिका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में आठ विकेट पर 515 रन बनाए थे, जिसके जवाब में अर्जेंटीना की टीम 65 रन पर ढेर हो गई.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - August 15, 2023 2:37 PM IST

अमेरिका की अंडर-19 टीम ने इतिहास रच दिया है. अंडर-19 मेंस वर्ल्ड कप क्वालिफायर मैच में अमेरिका ने अर्जेंटीना के खिलाफ 450 रन से जीत हासिल की है. अंडर-19 क्रिकेट में यह सबसे बड़ी जीत है. अमेरिका की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में आठ विकेट पर 515 रन बनाए थे, जिसके जवाब में अर्जेंटीना की टीम 19.5 ओवर में 65 रन पर ढेर हो गई. अमेरिका ने इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया के रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया है.

अमेरिका ने खड़ा किया रनों का पहाड़:

अमेरिका की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए रनों का पहाड़ा खड़ा कर दिया. भव्या मेहता ने सबसे ज्यादा 91 गेंद में 136 रन की पारी खेली, वहीं ऋषि रमेश ने 59 गेंद में 100 रन बनाए. अर्जुन महेश ने 44 गेंद में 67 रन, प्रणव चेट्टीपलायम ने 43 गेंद में 61 रन, अमोघ अरेपल्ली ने 30 गेंद में 48 रन और उत्कर्ष श्रीवास्तव ने 22 गेंद में 45 रन का योगदान दिया.

65 रन पर ढेर हुई अर्जेंटीना की टीम

अमेरिका के लक्ष्य के जवाब में अर्जेंटीना की टीम अरिन नाडकर्नी की घातक गेंदबाजी के आगे 19.5 ओवर में 65 रन पर ऑल आउट हो गई. टीम के आठ बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं पार सके. अरिन नाडकर्नी ने छह ओवर में 21 रन देकर छह विकेट लिए. आर्यन सतीश को दो सफलता मिली.

अमेरिका ने ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड तोड़ा

अंडर-19 क्रिकेट टीम की सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड अब यूएसए के नाम हो गया है. इससे पहले यह रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के नाम था, जिसने साल 2022 में केन्या को 430 रन से मात दी थी.

अंडर-19 क्रिकेट टीम की सबसे बड़ी जीत:

यूएसए- 450 रन से जीत vs अर्जेंटीना- साल 2023

ऑस्ट्रेलिया- 430 रन से जीत vs केन्या- साल 2022

भारत- 326 रन से जीत vs युंगाडा- साल 2022

ऑस्ट्रेलिया- 311 रन से जीत vs पापुआ न्यू गिनी- साल 2018

श्रीलंका- 311 रन से जीत vs केन्या, साल 2018

TRENDING NOW

वेस्टइंडीज- 301 रन से जीत vs स्कॉटलैंड, साल 2022